seema haidar
seema haidar

Seema Haider अब होगी भारत से फ़रार सबके होश उड़ जाएंगे

सीमा हैदर के वो काले सच जो अब सबके सामने आ रहे है । सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने ये इल्जाम लगाया है कि सीमा हैदर जो है उसने मेरे बच्चो को लेकर भाग गई है । उसको करना होगा मेरे बच्चो को वापस ऐसा करके उसके पहले पति ने सरकार से अपील किया है । क्या है सच्चाई चलिए जानते है, सीमा हैदर को तो आप जानते ही होंगे मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बता दू । एक मुस्लिम पाकिस्तानी महिला है जो कि भारत के एक हिन्दू लड़के से शादी करने के लिए पाकिस्तान से भागकर सीमा हैदर अपने पहले पति गुलाम हैदर से चार बच्चो को लेकर पाकिस्तान से भारत में आई थी । अब ऐसा लगता है सीमा हैदर की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, उसके पहले पति गुलाम हैदर ने दिया धमकी भरा वीडियो जो सबके सामने आ गया है । गुलाम हैदर ने मगलवार को वीडियो के माध्यम से कहा सीमा ने बेशर्मी की हद पार कर दिया है । सीमा हैदर पाकिस्तान की महिला है जिसने भारत के एसे लड़के से शादी किया । जिसको खुद ही नहीं पता है कि क्या कर रहा है वो क्या उसको ऐसा करना चाहिए था । सीमा हैदर की कहानी को हम शुरुवात से जाते है, सीमा एक मुस्लिम महिला है जो कि पाकिस्तान देश की रहने वाली है, उनके पति का नाम गुलाम हैदर है वो उनको बहुत मारते थे और उसको 2019 में छोड़कर सऊदी अरब चला गया था । सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से काठमांडू के रास्ते से अपने चार बच्चो को छोड़कर भारत में प्रवेश किया । 13 मई को अवैधय रूप से भारत में घुसपैठ की थी जिसके के बाद वो पुलिस के मामले में पढ़ने लगी उसके बाद अचानक से रातो रात अचानक से वायरल होने लगी क्योकि सभी न्यूज़ चैनल वालो ने उसको पाकिस्तानी से आई हुए जासूस समझने लग लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी जब उससे पूछताछ किया गया तो पता चला की वो सचिन नाम के भारत के एक युवा से पाबजी खेलते हुए दोस्ती हुए और दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई, प्यार इस हद तक आ पहुंच गया की वो पाकिस्तान को छोड़कर भारत आ गयी ।

seema pakistan
seema pakistan

सीमा हैदर का ऐसा करना क्या सही है किसी भी देश में अवैधिया तरीका से घुसना सही है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है । किसी भी देश की नियम का उलघन करना सही नहीं है, क्योकि आप यदि किसी भी देश में गलत तरीके से आते है तो आप कानून को अपने हाथ में ले रहे है । यह जानते हुए भी सीमा हैदर ने ऐसा किया और उसका साथ देने वाला उसका प्रेमी भी इसमें जिम्मेदार है, क्योकि ऐसा करना बिलकुल भी गलत है । इसके लिए इन दोनों को सजा होनी चाहिए, लेकिन इनको तो हमारे देश वाशियो ने इन्हे रातो रात स्टार बना दिया और उनको इस हद तक वायरल किया गया कि कई डायरेक्टर तो इनको मोटी रकम देकर काम में लेना चाहते है ताकि उनका फिल्म चलने लगे और फिल्म ट्रेंडिंग में आए और वो बहुत सारे पैसा कमाए ऐसा मकसद लेके किसी को भी रातो रात स्टार बनाने में लाग जाते है ऐसा तो देश है भारत लेकिन क्या ऐसा करना चाहिए, नहीं किसी भी देश में ऐसा नहीं करना चाहिए मेरे दोस्तों यदि वो सही तरीके से यदि किसी भी देश में जाती तब भी ठीक था । लेकिन जिस तरह का रास्ता उसने अपनाया है वह बिकुल भी गलत है । यदि हम गलत करते है तो वह गलत ही है दोस्तों हम चाहे कितना भी ईमानदारी से अपना जीवन बिता ले लेकिन जो गलत है वो गलत ही है तो इससे साबित हो जाता है कि सिमा हैदर ने जो भी किया वो गलत ही है और ऐसे गलती कोई और न करे इसका हमें ध्यान रखना चाहिए और अपने सविंधान और कानून में बदलाव करना चाहिए । भारतीय सविंधान को इतना मजबूत कर देना है । सीमा हैदर ने भारत आ कर दिखा दिया कि भारत में कोई भी गैर कानूनी तरीके से आ सकता ही क्या हमरा कानून इतना कमजोर है कि कोई भी बहार का इंसान आ सकता है, ऐसे में ही आतंकवादी हमले और गुंडागर्दी बढ़ता है ।

सीमा हैदर के पुराने पति गुलाम हैदर ने सीमा के बारे में बोला है कि सीमा हैदर ने इंसानियत के सारी हदों को पार कर हमारे इंसानियत पर मुँह में तमाच मारा है । उसके पति गुलाम ये चाहते है कि पाकिस्तान कि सरकार उनकी पत्नी सीमा को भारत से वापस लाने में मद्दद करे और उनका साथ दे और साथ ही भारतीय सरकार से भी वो अपील कर रहे है कि उनके पत्नी को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाये ।

sima india
sima india

आप सभी के जानकारी के लिए बता दिया जाये कि दोस्तों यदि सीमा जैसे और कई लोग ऐसे ही अवैद्य तरके से कही भारत देश में ऐसे ही घुसते गए तो तब तो हो गया इस देश का कल्याण भारत देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जैस कि सीमा पाकस्तानी ने किया और अपना दस्तक बिन बुलाये महेमान के जैसा कर के दिखाया दोस्तों उसका ऐसा करना सही था क्या नहीं ना तो फिर आखिर ऐसा कैसे हो गया आपको भी पता नहीं होगा ठीक ऐसा ही होता है जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो असली सच्चाई का किसी को मालुम ही नहीं होता है । आज भले ही हम कह देते है कि सीमा ने ऐसा घुसपेट करके सही नहीं किया लेकिन हमें क्या पता कि उसने सचिन भैया से कितना प्यार किया है और उनका प्यार कितना सच्चा है । यह तो सिर्फ यह दोनों ही जान सकते है कि आखिर उनको कितना प्यार है सीमा और सचिन को लेकिन जैसा भी भाई सीमा की हिम्मत को तो देखो यार इतना दूर सरहद के पार पाकिस्तान से भाग कर भारत देश में आई है । ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए और ना ही होना चाहिए दोस्तों क्या हर इंसान ऐसा कर सकता है नहीं मेरे भाई ऐसा कोई भी इंसान नहीं कर सकता है जैसा काम सीमा हैदर में किया है । आपको ऐसा करने के लिए तो बहुत हिम्मत की जरुरत पड़ेगी, जो इस जन्म में तो पॉसिबल है ही नहीं आपको और हमको ऐसा करने के लिए सात जन्म भी लग सकता है । आज हमको इसका बिलकुल भी अंदाजा है नहीं की आखिर कार ऐसा कैसे हो जाता है कि कोई एक इंसान किसी के प्यार में एक देश से दूसरे देश में आ जाता है । यह तो हमने सिर्फ पिचरो में हम हीरो और हीरोइन को करते देखा है दोस्तों यह तो रियल लाइफ में पॉसिबल ही नहीं है ऐसा सोचते थे, लेकिंन हमरी प्यारी भाभी सीमा हैदर ने ऐसा करके दिखा दिया है कि ऐसा सिर्फ फिल्मो में ही नहीं बल्कि ऐसा रियल लाइफ में भी हो सकता है यदि प्यार सच्चा हो तो कुछ भी हो सकता है दोस्तों यदि आपने कभी सच्ची मोहबत कि होगी अगर तो कुछ भी हो सकता है ऐसा सीमा भाभी ने करके दिखाया है ।

आपको हम बता दे – दोस्तों चाहे दुनिया में कुछ भी हो जाये लेकिन ऐसे दो पल के प्यार के लिए कभी भी अपने माँ – पिता को छोड़कर ऐसा कुछ भी कदम नहीं उठाये ।