उलझ एक भारतीय फिल्म है जो बहुत ही जल्दी सभी रेकॉर्डस तोड़ने वाला है । उलझ मूवी को जानवी कपूर लेकर आ रही है आप लोगों ने नेपोटिज्म नाम का शब्द तो सुना ही होगा कि यह किस चिड़िया का नाम है यह चिड़िया का नहीं यह एक खानदानी बिजनेस का नाम है जिसे लोग विदाउट टैलेंट करते जा रहे हैं मतलब नहीं समझे आप मैं आपको समझता हूं दोस्तों यदि आपके पिताजी मां के चलो एक्टर हैं या किसी फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भी एक्टर ही बनेंगे आप बिजनेसमैन बन सकते हैं डॉक्टर बन सकते हैं टीचर बन सकते हैं ठीक उसी तरह से नेपोटिज्म है जो की फिल्मी एक्टरों के बच्चों के लिए बनाया गया शब्द है यानी जिन बच्चों को एक्टिंग का ए भी नहीं आता और यह भी नहीं आता है वह फिल्म में आ रहे हैं और फिल्म को बकवास बना रहे हैं और अपने पिताजी से लेकर अपनी माताजी सब का नाम खराब कर रहे हैं दोस्तों यदि आपको किसी चीज को आता नहीं है तो उसे एक बार ट्राई करें दो बार ट्राई करें बार-बार ट्राई करें यदि वह काम आपसे हो ही नहीं रहा तो आप उसे काम को छोड़ दीजिए दोस्तों क्योंकि उसमें यदि आपका काम टैलेंटेड होता तो वह कभी ना कभी सक्सेस जरूर होता लेकिन यदि आपका काम पूरा ही बकवास है तो वह कभी भी सक्सेस नहीं होगा उसको छोड़ देना ही बेहतरीन हैयह चीज कौन जानवी कपूर को समझाएं कि यदि आपकी एक्टिंग आपके बस की बात नहीं है तो आप मत कीजिए क्योंकि इसे किसी के टाइम में और किसी की करियर की अपॉर्चुनिटी को मत खाइए क्योंकि आपकी जगह में कोई और टैलेंटेड एक्टर है जो की एक्टिंग कर सकता है और एक अलग पहचान और छाप छोड़ सकता है ।
![the Ulajh movie](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/08/the-Ulajh-movie.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
जानवी कपूर की अपकमिंग मूवी उलझा जो कि आपको उलझा के रख देगी हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं दोस्तों क्योंकि इस कहानी को बनाने वाले लेखक को भी पता नहीं है कि यह वह कब उलझ गए और कब नहीं उलझे तभी तो उन्होंने इस टाइप की फिल्में बना दिए हैं जो कि लोगों को देखने में भी पसंद नहीं आ रहा है सुनने में और समझने में भी पसंद नहीं आ रहा है या फिल्म टोटली बकवास होने वाला है इस फिल्म के अंदर में दिखाए गए सीन पूरी तरह से उन स्पिरिचुअल है जिसको रियल लाइफ में जी पाना और रियल आए लाइफ में महसूस कर पाना बहुत ही मुश्किल है आप एक ऐसे दलदल में फंसे हैं जिसमें निकल पाना बहुत ही मुश्किल है यह तो आपके लिए मुश्किल से भी मुश्किल है तो आप उसे काम को मत करिए लेकिन जानवी कपूर कहां मानने वाली है वह फिल्मों के पीछे इस तरह से पड़ी है कि एक बैल चारे के पीछे पड़ा होता है ।
जानवी कपूर के फिल्म बस की बात नहीं है तो फिर उसको फिल्मों में कितना ज्यादा ट्राई नहीं करना चाहिए उनकी जो नहीं अपकमिंग फिल्म है वह फ्लॉप साबित हो सकती है क्योंकि लोग फिल्मों को देखना कम और उसका रिव्यू देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और लोग यह चाहते हैं कि फिल्म जितना जल्दी हो सके लोगों के सामने इसकी कहानी आए और लोगों को यदि इसका फिल्म का कहानी पसंद आएगा तभी वह फिल्म को देखेंगे । उलझ फिल्म की कहानी बहुत ही अलग होने वाली है इस फिल्म में दिखाई देने वाली जानवी कपूर एक फीमेल एक्टर है और यह फीमेल पर बनने वाली पूरी फिल्म है जिसमें एक फीमेल होता है रॉ एजेंट आप तो जानते ही होंगे ठीक उसी पर यह फिल्म बना है वह अपने देश के कानून व्यवस्था और देश की लड़ाई को लड़ने के लिए वह रॉ एजेंट होती है जो की एक साधारण लड़की के रूप में होता है जिसे कोई भी फसा लेता है इसके बाद पता चलता है कि यह रॉ एजेंट जो है वह खुद ही एक झमेले में पढ़ चुका होता है जिसकी वजह से इस फिल्म का नाम उलझा भी रखा गया है इस फिल्म को इस तरह से उलझाया गया है की फिल्म को कहानी को जानते-कहते ही आप उलझ जाएंगे जिसमें जानवी कपूर का बकवास एक्टिंग तो और ही माहिर है वह अनन्य पांडे जैसी नेपोटिज्म वाली लड़की को भी पीछे छोड़ने में माहिर नहीं है इसकी या उलझा फिल्म बहुत ही जल्दी लोगों के सामने आने वाला है जो की बहुत ही बकवास और घटिया फिल्म लोगों के द्वारा रेटिंग में बताया जा रहा है यह फिल्मों को देखने से उतना ज्यादा लोगों को क्रिस्प नहीं आ पा रहा है जितना आना चाहिए ।
![film ki kahani](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/08/film-ki-kahani.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
दोस्तों आप लोगों के लिए वैसे तो बहुत सारी फिल्में देखी होगी लेकिन इस टाइप की फिल्म आपने बहुत ही कम देखी होगी क्योंकि इस फिल्म को देखने वाला दिमाग ही होना चाहिए क्योंकि दिमाग को दहला देने वाला यह फिल्म है और इस फिल्म में पूरा आपके दिमाग का ही प्रयोग करना इस फिल्म में उतना ज्यादा कॉमेडी और ट्रेजेडी नहीं देखने को मिलेगा हमें सिर्फ इस फिल्म में एक दिमाग वाली कहानी देखनी पड़ेगी जिसमें एक लड़की किस तरह से चालाकी से एक लड़के पर भरोसा करके उसकी बाइक पर बैठ जाती है और आगे उसका फायदा उठाने की कोशिश करती है ठीक उसी तरह से होती है कहानी में जिस तरह से एक अनजान लड़की को कोई भी लड़का फसा कर लेता है लेकिन कहानी वह फिल्म की कुछ ओवर ही कर दिया है लेखक ने और डायरेक्टर ने क्योंकि दोस्तों आज के जमाने में कोई ऐसा इंसान नहीं है जो कि किसी की बातों में फिर चल जाए और उसके साथ चलने लगे और उसे पर भरोसा करने लगे आप खुद ही सोच कर देखिए की क्या आप किसी इंसान पर एक मुलाकात पर भरोसा कर सकते हैं और उसका साथ दे सकते हैं नहीं ना ठीक उसी तरह से इस फिल्म के कहानी को लोगों तक पहुंचाया गया है कि वह फिल्म को जाने और उसके कहानी को समझें और लोगों तक पहुंचे और पहुंचकर बहुत से चीजों का सामना कर सकें ।
आपको फिल्म फिल्म का कहानी कैसा लगा यह तो आप ही जानते हैं लेकिन हमारा तो यही मानना है कि इस फिल्म से जुड़ी बहुत सी चीज इतना ज्यादा रियल लाइफ में मैटर नहीं करता है यह एक अलग ही टाइप की मूवी है जिसको ऐसा लगता है कि टाइम पास के लिए बनाया गया है बाकी कुछ इसमें सीखने को नहीं मिलेगा इस मूवी में पूरी तरीके से लोगों को घूमने की कोशिश किया गया है इसमें डायरेक्टर ने भी क्या सोचकर इस फिल्म को बनाया है पता नहीं पर इतना मालूम जरूर है कि जानवी कपूर इस फिल्म को पूरी तरीके से डूबा सकती है क्योंकि उनके एक्टिंग के करियर में ऐसा कोई भी दूर नहीं है जिस पर उन्होंने काम में बड़ी सफलता हासिल किया है नेपोटिज्म की वजह से उसे हमेशा ठोकरो का सामना करना पड़ता है और एक्टिंग उसको इतना ज्यादा आता भी नहीं है जिस वजह से हम इस फिल्म को आपको देखने के लिए उतना ज्यादा रिकमेंड नहीं करेंगे क्योंकि आपका 3 घंटे का टाइम किसी और जगह मिल जाएगा तो वह कुछ और फिल्म और ज्ञान से भारी चीजों को देखने में मदद कर सकता है लेकिन आप एक ऐसी चीज को देखेंगे बकवास जिसमें कुछ भी नहीं है या तो बहुत ही गलत है इस वजह से हम उतना ज्यादा आपको फोर्स नहीं कर रहे हैं कि आप इस फिल्म को देखें बाकी मर्जी आपकी है आपको देखना है या नहीं पर कहानी उतनी ज्यादा सॉलिड नहीं है ।