बॉलीवुड की फिल्म देखने से भी ज्यादा मजाक किस में आता है जानते हो बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में डिस्कस करने में गौर से यही तो हमारे खून में है और इसे सिर्फ एक न्यूज़ नहीं पूरे साथ एपिसोड का लंबा सा बड़ा शो देखने को मिल जाए तो सोने पर सुहागा वाला फूल आ जाएगा जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में क्रिमिनल अंडररेटेड है लेकिन टैलेंट इतना जिसमें एक नई इंडस्ट्री तैयार हो जाए वह हीरो जिसके फिल्मों का शायद नाम हर किसी को यार नहीं होगा लेकिन उनके गाने सुनकर हम सब बचपन से जवानी तक पहुंच गए हैं इमरान हाशमी कितना आसान है ना आप लोगों को लालच देना इतनी जल्दी खुश हो जाते हो भूल गए क्या डर से चमकने वाली हर चीज सोना नहीं होती मेरे दोस्त शो टाइम की बात कर रही हूं यार एक नया बॉलीवुड का वेब शो जो सीधा रिलीज हुआ है आपके घर और ओट मन हॉटस्टारएक्चुअली यह पार्ट 2 है कुछ महीना पहले ही 4 एपिसोड डालकर गायब हो गए अब तीन और करने टोटल 7 एपिसोड के साथ सीजन वन को खत्म कर रहे हैं या अभी कुछ सोच चाहे जैसा हो लेकिन जिस बंदे का यह आईडिया है ना हर वेब सीरीज को दो पार्ट्स में रिलीज करना चार-पांच महीना के गैप के बाद आप लोगों के लिए नर्क में अलग से जगह बनाई गई है जहां पर यमराज खुद आपकी सेवा करने आएंगे गर्म तेल से गरमा गरम मसाज किया जाएगा आपका हां तो शो टाइम कहानी एक्चुअली में बॉलीवुड को एक्सपोज करने के बारे में है फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर जो उंगली पर रखता है 100 200 करोड़ को इससे पहले की आप दिमाग के घोड़े दौड़ा के रियल लाइफ सिर्फ क्रिया को कनेक्ट करके सोने लग जाओ यह शो आखिर है किसके बारे में गॉसिप गॉसिप गॉसिप तुम मेहनत मत करो एक कैरेक्टर को लिखने में यह लोग 10-15 रियल लाइफ लोगों को मिला दिए हैं ताकि किसी एक पर शक नाकर पाओ टोटल फिक्शनल कहानी है ओके हां तो रघु भैया फिल्म बनाने के चक्कर में यह भूल गए की शतरंज के इस खेल में यह सब गोटी है राजा तो उनके सीनियर पापा जी हैं जो अचानक एक दिन जिंदगी को अलविदा बोलकर अपनी कुर्सी पर बेटे की जगह अपनी पोती को बिठाकर पूरी दुनिया के होश उड़ा देते हैं कि यह लड़की कुछ घंटे पहले आखिरी खुद भी नहीं जानती थी कि यह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर प्रोड्यूसर की पोती हो सकती है एक वह जो नेपोटिज्म के रूल से इसका पहला हालदार बनता है तो दूसरी वह जिसको वाइल्ड कार्ड एंट्री से फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बनने का मौका मिल गया लेकिन शो का असली मजा तब आता है जब बड़ी-बड़ी मूवीस बनाने वाले यह डायरेक्टर प्रोड्यूसर की जिंदगी खुद एक मसालेदार फिल्म जैसी बन जाती है और उसका पूरा क्रेडिट एक तीसरी नए खिलाड़ी को जाता है थे लीजेंड ऑफ़ कौवा बिरयानीविजय राज सर जो शतरंज के खेल में शेर बन के आते हैं हाथी ऊंट घोड़ा राजा बाजी तो सुने हैं साहब यह चश्मा शेर कहां से आ गया कुछ ऐसा ही रिएक्शन है फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे पावरफुल लोगों का अब शेर आया है तो शिकार करके जाएगा देखना यह है कि खुद को बचाने के चक्कर में कौन किसको धोखा देगा परिवार पर व्यापार भारी पड़ जाएगा क्या भैया देखो शो टाइम का सब्जेक्ट ऐसा था कि इंडिया में बनने वाला ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम ओट सीरीज बन सकता था क्योंकि आपका बॉलीवुड इसका टॉपिक है लेकिन यही ताकत इशू को डूबने का सबसे बड़ा रीजन बन जाती है क्योंकि मार्क्स असली बॉलीवुड को दिखाना नहीं छुपाने के चक्कर में लग जाते हैं बॉलीवुड को एक्सपोज करने की उम्मीद से आप टीवी चालू करते हो लेकिन अंदर क्या मिलता है बैंडेज जिससे शो के मार्क्स फिल्म इंडस्ट्री के घाव को छुपा रहे हैं जब आप इतना बड़ा चीज बनारहे हो तो शर्माना किस बात का कुछ ऐसा दिखाना चाहिए ना जो आज से पहले किसी को पता ना हो जिसे सच में बॉलीवुड हिल जाए बट शो टाइम वही ईजीपेट की चीज दिखाने में 7 एपिसोड खर्च कर देता है जो आप सोशल मीडिया पर रोज ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पढ़ कर सोते हो बस एक रीजन है जो पूरा शो बीच में नहीं छोड़ कर जाने को मजबूत करेगा वह है इमरान हाशमी का जो नॉनसेंस परफॉर्मेंस इनका एटीट्यूड अलग है भाई बड़े से बड़ा एक्टर उसको छोटा साबित कर देंगे अपने स्क्रीन पजल से शो में जब-जब यह आते हैं चार चांद लग जाते हैं डायलॉग बोलने का तरीका इतना पावरफुल है ना कि इमरान हाशमी के मुंह से पहली बार गाली सुनकर भी दिल से सिर्फ ताली निकलती है ।
शो टाइम वेब सीरीज की यह दूसरी बात आपको जरूर जानी चाहिए :-
![Showtime 18+](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/07/Showtime-18.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
लेकिन सिनेमा वही दमदार होता है यार जिसमें हीरो के सामने कोई टक्कर देने वाला विलन या फिर साइड हीरो खड़ा हो जैसे अमिताभ सर इन कल की 2898 एड शो टाइम की में कैरेक्टर यह साइड्ली आपको इतना इंटरेस्ट नहीं करेंगे जिस वजह से सीरीज को बनाने का पूरा परपज ही फेल हो जाता है एक आउटसाइड है और आप अगर फिल्म इंडस्ट्री में जाकर खुद उसका हिस्सा बन जाएंगे तो यह बोरिंग होगा कुछ ऐसा करना चाहिए थोड़ा बहुत कोशिश करते हैं शो को बचाने की अपने साथ एक ग्रे शर्ट वाला फूल और छुपे हुए ट्विस्टिंग डांस लेकर आते हैं बट इतना कम इस्तेमाल किया गया है इनका शो में की बांदा आगे भी कुछ ज्यादा कर नहीं पता यह सीजन 2 के लिए सब कुछ छोड़ना बहुत बुरी बीमारी बन गई है शो टाइम एक टाइम पास जो है कुछ अच्छा देखने को ना मिले तो 3 घंटे टीवी पर कुछ चलता रहे और आप घर का बाकी काम कर लो फिर भी कुछ मिस नहीं होगा तो भैया 5 में से 2 तारा मिलेंगे पहले तो इमरान हाशमी का इशू में मौजूद होना और दूसरा स्टाइलिश फिल्म मेकिंग मन लगता है कि हां यह लोग बड़े लोग हैं नेगेटिव में सबसे बड़ा रीजन वीक राइटिंग साथ एपिसोड के बाद भी सीजन 2 का सहारा लेना गलत बात दूसरा टैलेंटेड एक्ट्रेस को बेस मारना बहुत बड़ा पाप है और हां मैं लीड कैरेक्टर का इतना वीक प्रेजेंटेशन प्लस बॉलीवुड विद फिल्टर इसमें नया क्या है टाइम का सही इस्तेमाल करना है तो नेटफ्लिक्स में महाराज देख लेना 2024 में इससे बेस्ट कुछ और बनाई नहीं है रिव्यू चेक करना समझ जाओगे ।
![Showtime based on Karan Johar](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/07/Showtime-based-on-Karan-Johar.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
शो टाइम वेब सीरीज़ को लेकर आ रहे है, इमरान हाश्मी जो कि एक समय में रोमांटिक और मजेदार कहानी के साथ आने वाला है । आप सभी इमरान हाश्मी को जानते है, कि वह कितने ही अच्छे और सही किस्म के कंटेंट लेकर आते उनके जैसा कंटेंट बहुत ही काम एक्टर लेकर आते है । इमरान हासमी एक समय के रोमांटिक किंग के रूप में जाने जाते थे । उनके जैसा रोमांटिक कंटेंट कोई और एक्टर नहीं था । आज कल वह फिल्मो में काम और वेब सीरीज़ में ज्यादा देखने को मिलते है । हर किसी का एक दौर और समय होता है । आज के समय में यह होना बहुत ज्यादा पॉसिबल भी है, क्योकि किसी एक एक्टर को समय मिलता रहेगा और दूसरे को नहीं मिलेगा तो ऐसे में कोई कैसे आगे बढ़ सकता है, शो टाइम एक बहेतरीन कंटेंट है ।