Kota Factory season 3 released
Kota Factory season 3 released

कोटा फैक्ट्री (kota) वेब सीरीज की कहानी जानते हैं

कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज के 2 – 3 पार्ट आ चुके हैं यह सीजन 3 पर पहुंच चुका है तो चलिए इसकी कहानी को पूरा आज जानते हैं ।

बस इंडिया में अगर ऐसे सिनेमा की बात होगी जो रियल्टी के एकदम नजदीक है मन स्क्रीन और असली जिंदगी का फर्क ऑलमोस्ट जीरो हो जाता है सिर्फ एक नाम द कोटा फैक्ट्री डी लगाना ही पड़ेगा क्योंकि इसके जैसा ना तो कुछ कभी बना है और ना ही कभी बन सकता है सोचो के आखिरी एपिसोड का टाइटल प्रोडक्ट डिलीवरी रखा गया हो मन कोटा इंसान को प्रोडक्ट की तरह भेजता है जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जो इंसान इस सोच के साथ अपनी वेब सीरीज बना रहा है तो जिसके दिमाग में कितनी खुलना होगी इस टॉपिक पर इसलिए शायद यह दुनिया का पहला ऐसा जो होगा जो एक्चुअली में लोगों को कोटा की तरफ नहीं बल्कि कोटा कभी मत आना यह मैसेज देना चाहता है यह अतरंगी सोच की वजह से ही कोटा फैक्ट्री मास्टरपीस बन जाता है स्पेशल इफेक्ट्स और पता नहीं कौन-कौन से कलर्स के पीछे भाग गई है यह इकलौता ऐसा शो है जो ब्लैक एंडव्हाइट में शूट किया जाता है सिर्फ इसलिए ताकि जो आईआईटी स्टूडेंट्स की जिंदगी यह लोगों को दिखाना चाहते हैं वह भी शो की तरह बाकी दुनिया से एकदम अलग होते हैं ब्लैक एंड व्हाइट इतनी ज्यादा क्लेरिटी जूस बनने के दिमाग में होगी इस शो को बनाने से पहले सोचो वह अपनी कहानी से कितना ज्यादा असर डाल सकता है यीशु को देखने वाले में हां तो पहला सवाल जो काफी लोगों के दिमाग में होगा ।

Kota Factory true story
Kota Factory true story

सीजन 3 आया है तो क्या सीजन वन और सीजन 2 देखना जरूरी है जी बिल्कुल है उसके बिना कुछ समझ नहीं आएगी पूरी कहानी आपस में जुड़ी हुई है सारे कैरेक्टर सीजन वन से तैयार किए गए हैं अगर सच में कोटा फैक्ट्री के अंदर कदम रखना है तो आपको सीजन वन एपिसोड वन से इस गाड़ी में बैठना पड़ेगा तभी ड्राइवर किस रास्ते पर चल रहा है समझ आएगा बट अच्छी बात यह है कि सिर्फ 3:30 घंटे में आराम से आप एक सीजन निपट सकते हो इस बार भी बस 5 एपिसोड है लास्ट वाले को छोड़कर सब 40 मिनटमें खत्म हां तो क्यों देखना चाहिए सीजन 3 सीधा जवाब है क्योंकि इस बार शो थोड़ा सा अलग है जीतू भैया बच्चों को नहीं बच्चे जीतू भैया को पढ़ने वाले हैं कभी ऐसा देखा है अपने स्टूडेंट को मोटिवेट करने वाली टीचर को खुद मोटिवेशन की जरूरत पड़ जाए उसके बाद क्या होगा वही जवाब इस शो ने दिया है जी एग्जाम की तैयारी सीजन वन में शुरू हुई थी उसका फाइनल रिजल्ट पास या फेल इस बार पर्दा हट जाएगा और कोटा फैक्ट्री का असली सच बाहर आएगा और हां भैया भैया बोलकर थोड़ा थक गए होंगे तो इस बार शो में दीदी की भी एंट्री हो गई है यह ब्रह्मा सब जैसी है वहां काम आएगी जब सब फेल हो जाएगा वैसे जो लोग ज्यादा फिलोसॉफिकल साइट से सिनेमा नहीं देखना चाहते उनका भी कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में बहुत मजा आएगा क्योंकि लास्ट के 10 मिनट तक तगड़ा सस्पेंस है इस बार कहानी एकदम अनप्रिडिक्टेबल हो जाएगी जब आपको समझ ही नहीं आएगा कि अगला सीन कैसे खत्म होगा और वहीं पर यह शो अपना न्यूक्लियर वेपंस निकाल लेगा इमोशंस टीवीएस का काम है इसका बनाया हुआ हर शो देखने वाले इंसान को बचपन में वापस ले जाकर इमोशंस के झूले पर बिठा देना अभी पंचायत आया तो उसकोदेखते वक्त हम लोग पहुंच गए अपनी असली जिंदगी की प्रॉब्लम को भूलकर टीवीएस गांव में वापस ले गया सबको सीरियसली क्यों लेना फैमिली है ना कोटा फैक्ट्री भी अलग नहीं है स्पेशली इस बार जी लेवल का क्लाइमेट तैयार किया है लोगों ने यकीन मानो सेम टू सेम एग्जाम के रिजल्ट वाले दिन की याद आ गई मुझे बिना हाई-फाई बजट बिना एक्शन रोमांस सिर्फ दो लोगों की बातों में चार घंटे शो को चलाना इसके लिए चाहिए दमदार राइटिंग चैंपियन है अभी तक का सबसे ज्यादा भारी सीजन है हर कोई इसका लास्ट एपिसोड संभाल नहीं पाएगा टिशू पेपर साथ रखना वैसे इस बार शो का फोकस ईट से थोड़ा पर्सनल रिलेशनशिप से ज्यादा जाता है मैन सीसीएम के साथ इस बार एक और सब्जेक्ट है ह्यूमन नेचर गुड न्यूज़ यह है कि जीतू सीजन 2 में इस बार वो 99% शो को कंट्रोल करने वाले हैं और एक भी सीन ऐसा नहीं आएगा जब आप चाहोगे कि जीतू भैया टीवी से हट जाओ यार वह जितना बोलते हैं जो बोलते हैं आपअपनी जिंदगी से रिलेट करने लगते हो जितेंद्र कुमार बोलने में भी अजीब सा लगता है इतना ज्यादा रियल लाइफ कनेक्शन है जीतू भैया का ईट से और वह शो में उनकी एक्टिंग में क्लियर दिखता है यार जिस लेवल के डायलॉग डिलीवरी को करते हैं ऐसा लगता है स्क्रीन के उसे पर नहीं कमरे में सामने बैठकर हम लोगों को समझ रहे हैं एक अलग सुकून है यार सारे कैरेक्टर्स जो शो का हिस्सा है वह रियल लाइफ में कौन है क्या करते हैं किसी को नहीं डालना यह पांच एपिसोड उनको हमारे दिमाग में हमेशा ऐसे ही रखेंगे भाई इतना टैलेंट बॉलीवुड की पूरी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है जितना बड़े-बड़े स्टार्स के बाप लगते हैं इसको देखकर फुल किया जा सकता है हर बंदा इसके साथ अलग-अलग पर कनेक्शन फुल करेगा रेटिंग्स वगैरा की जरूरत है या फिर आज खत्म करने का प्लान बना रहे होंगे तो फिर शुभ काम में देरी कैसी बस प्लीज वह लास्ट एपिसोड के लिए खुद को मेंटली रेडी रखना वहां पर झटका लगेगा दिल टूट जाएगा ।

Kota Factory worth watching
Kota Factory worth watching

कोटा फैक्ट्री एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म के जैसा है जो कि हमें पुराने जमाने में देखने को मिलता था ठीक उसी तरह ऐसे नए वर्जन में दिखाया गया है कोटा फैक्ट्री की कहानी बहुत ही दर्दनाक है कोटा फैक्ट्री एक एंजॉयिंग कहानी नहीं है वह हमें सीखना चाहती है कि इन सब चीजों को हमें जिंदगी में नहीं करना चाहिए क्योंकि हमें बार – बार पछताना पड़ सकता है और हमें तकलीफों का भी सामना करना पड़ सकता है । उसके वजह से ही डायरेक्टर के द्वारा कोटा फैक्ट्री को बनाया गया है कि बच्चों को कभी भी तकलीफों का सामना न करना पड़े और वह अपनी जिंदगी में एक सही रास्ता चुन सके इसके वजह से ही कोटा फैक्ट्री जैसे वेब सीरीज को बनाया गया है लेकिन दोस्तों आजकल के बच्चे इसका कुछ अलग ही मतलब निकालते हैं और अपनी इच्छाओं को दूर करके इसको एक एंजॉयिंग कहानी की तरह देखते हैं जो की पूरी तरीके से अलग है यह एक एक्सपीरियंस बेस कहानी है जो कि हमें यह बताना चाहती है कि हमें हर समय तकलीफों का सामना करना चाहिए और हमें जिंदगी में एक सही फैसला लेना चाहिए जिससे हम जिंदगी में एक अलग ही लेवल की कामयाब हो सके और आगे बढ़ सके ।

देखो दोस्तों बाकी सब चीजों का फैसला हमारे हाथ में है कि हमें क्या करना है या नहीं करना है मुश्किल में तो हमें सिर्फ जिंदगी की राह सीख सकते हैं लेकिन वह हमें रास्ते पर नहीं ले जा सकती है ना ही हमने सच्चाई से कभी वाकिफ कर सकती है इस वजह से हम तो यह कहेंगे कि फिल्मों पर भरोसा थोड़ा काम ही किया जाए वही सही है क्योंकि आप नहीं जानते हैं की फिल्म कब बदल जाए और कैसा रूप ले लिया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *