आज हम आपको ऐसे फिल्म के बारे में जानकारी देंगे, जिसने पुरे एक इंसान की जवानी निकाल दिया बोलेगे तो कुछ गलत नहीं होगा, क्योकि इस फिल्म को बनने में पुरे 28 साल लगा यानि बचपन से किसी बच्चे को जवानी तक आने में जितना टाइम नहीं लगा उससे ज्यादा समय तो इस फिल्म को बनने में लग गया है । आप खुद ही सोच कर देखिये कितना समय लग गए 28 साल थोड़ा बहुत समय भी नहीं लगा है । एक सेकंड के लिए आंखें बंद करो और इमेजिन करो कैलेंडर पर 2030 लिखा हुआ है और आज थिएटर में जो फिल्म रिलीज हो रही है उसका नाम है । बाहुबली 3 कितना ज्यादा स्पेशल फील कर रहे हो ना एक पॉप्युलर फ्रेंचाइजी सिनेमा की कमबैक से बेस्ट और कुछ नहीं हो सकता अपना फेवरेट हीरो किसी तरीके से वापस आ जाए सोच जितना स्ट्रांग कनेक्शन हमारा है एक 10 साल पुरानी स्कूल के साथ जिसका थर्ड पार्ट एक्चुअली अभी अनाउंस तक नहीं हुआ, तब इतना एक्साइटमेंट है एक्सपेक्टशंस का लेवल इमेजिंग करके देखो ।
![Indian 2](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/07/Indian-2-1.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
डिसकस इक्वल को बनाने में पूरे 28 साल लग गए 1996 से 2024 का कैलेंडर आ गया जिस फिल्म का फेस इंडिया का सबसे वर्सटाइल एक्टर है इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार के 2 घंटे पर भारी पड़ गया और फिल्म बनाने वाला डायरेक्टर कौन वह जिसका हंड्रेड पर्सेंट सक्सेस रिकॉर्ड आज तक अनरिटन है पूरे इंडियन सिल्वर में 31 इयर्स और जीरो फ्लॉप्स प्लस पैसे की कोई दिक्कत नहीं है इंटरनेट की माने तो ऑलमोस्ट 250 करोड़ खर्च किए गए हैं इसको उनको फाइनल स्टेज तक रेडी करने के लिए पैसा इक्वल्स टू पानी इतना सब कुछ सुनाने के बाद दिमाग में बस एक ख्याल आता है गेम चाहिए मास्टर पीस ऐसा सिनेमा दूसरा सेंचुरी तक याद रखा जाएगा नहीं जो आप सोच रहे हो वह 50% सही है और 50% एकदम गलत इंडियन तू इसको लोग 100 साल तक याद जरूर रखेंगे लेकिनएक खतरनाक वार्निंग की तरह है क्या हाल होता है एक ऐसी फिल्म का जिसके पास सिंपल फैक्टर है जबरदस्त एक्टर है और एक जीनियस डायरेक्टर जिसके हाथों में अनलिमिटेड बजट है लेकिन स्टोरी जीरो कंटेंट 00 विजन जैसे आंखों पर काली पट्टी बंधी हो और एंड मोमेंट पर किसी कर का स्टेरिंग आपके हाथों में आ जाए ऐसे रोड पर क्रश तो देखो तो लोग साउथ सिनेमा को थोड़ा दूर से फॉलो करते हैं उनको अंदर की मजेदार खबर बताती हूं शंकर और राजामौली इन दोनों को बहुत ज्यादा कंपेयर किया जाता है फोन नंबर वन पोजीशन कौन है ग्रेटेस्ट डायरेक्टर इन इंडियन सिनेमा का लाइफटाइम और इंडियन तो देखने के बाद यह डिबेट अपने आप खत्म हो जाता है क्योंकि एक बाहुबली के बाद र बनाकर अंग्रेजों से ऑस्कर जीत कर लाया है तो दूसरा कल की महाराज मंजुला बॉयज जैसी बैक टू बैक क्लासिक साउथ मूवीस के बाद एक ऐसा घटिया नॉनसेंस सिनेमा लेकर आया है जिसके सामने बॉलीवुड की बड़े मियां चोटे मियां डायमंड से काम नहीं है दुनिया की सबसे स्टुपिड फिल्म का अवार्ड अगर किसी के पास है तो तुरंत उसे छीनकर इंडिया लेकर आई क्योंकि असली चैंपियन हमें मिल गया है इंडियन तू यह सबसे बेस्ट सिनेमा है और 2024 पिछले डाकेत में सबसे बड़ी डिजास्टर के लिए अगर आदि पुरुष को कोई क्लोज कंपटीशन देगा तो वह यही फिल्म होगी करप्शन को खत्म करने के लिए फ्रीडम फाइटर कम बात करता है सोशल मीडिया के रास्ते लेकिन और में रिलाइज होता है इंडिया में फैमिली इस ग्रेटर थन ऑनेस्टी सिर्फ एक लाइन में अगर मैं किसी तीन घंटे लंबी फिल्म की स्टोरी स्टार्ट करके फिनिश कर सकती हूं तो सोचो बाकी के 2 घंटे 59 मिनट थिएटर में क्या हुआ होगा टाइम पास मूवी ऐसा नहीं कि आप आंख बंद करके चैन से सो जाओ ना प्लीज का तो पता नहीं लेकिन रेस्ट इन पीस जरूर हो जाएगा साउथसिनेमा का अगर ऐसी मूवीस बनती रही कोई डायरेक्ट अपनी ही ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम तुमको इतना ज्यादा डिजरिस्पेक्ट कैसे कर सकता है वह भी ऑलमोस्ट 30 साल बाद इस पर नस को अलग से रिसर्च करना पड़ेगा इंडियन टू में एक भी चीज अच्छी नहीं है ना तो तुम का आईडिया अच्छा है और नहीं इसका एग्जीक्यूशन यह बिल्कुल झूठ नहीं होगा अगर मैं आपसे बोलूं एक इंस्टाग्राम की रियल में इस फोन से ज्यादा कॉमन सेंस होता है ।
![budget of Indian 2](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/07/budget-of-Indian-2-1.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
अब जज कर सकते हो आप स्कूल का एक्चुअल लेवल यकीन करोगे यह उसे क्रिएटर की फिल्म है जो 23 साल पहले नायक जैसा सिनेमा बन चुका है वन मैन अगेंस्ट थे सिस्टम पॉलिटिक्स मार्क्स एक्शन मसाला सब कुछ मिल जाएगा आज भी उसे तुम को रिपीट मोड पर देख लो तभी बोरिंग फील नहीं होगा तो फिर 2024 में सब चीज इतनी आगे बढ़ चुकी है तब आपके पास करप्शन जैसे सब्जेक्ट पर सिनेमा बनाने का मौका आता है तब आपने क्या किया लोगों को उल्लू बना दियासबसे बड़ी इरोनी यह है कि तुम करप्शन को एक्सपोज करना चाहती है जबकि इसका फाइनल रिजल्ट खुद इस फिल्म को 2024 का सबसे बड़ा स्कैम बना देता है बजट का पैसा गया तो गया कहां इतना ज्यादा पुर लेवल का वीएफएक्स है जिसमें आदि पुरुष में जीत जाएगी विजुअल्स बिल्कुल भी इंप्रेसिव नहीं है उल्टा चिप क्वालिटी एक्शन फिल्में बहुत ही बच्चों जैसा है कुछ भी लाजुद्दीन लाइफ नहीं है और अनिरुद्ध का म्यूजिक इस फिल्म के अंदर शायद उनके करियर का सबसे खराब होगा जीरो इंपैक्ट एक एडवाइज दूं आप लोग फालतू में सोशल मीडिया पर आजकल किसी भी इनफ्लुएंसर को होस्टिंग में अपना गुरु बना लेते हो इंडिया के सबसे बड़े रोस्टर यह है जिन्होंने सिर्फ 3 घंटे में अपनी 30 साल की सिनेमा लिगसी को ब्रूटली रोस्ट कर दिया सच बोल इंडियन टू को थिएटर में देखने ऐसा लगेगा एक हाथ इधर है एक पर उधर है आंख इधर है दिमाग किधर है कुछ ऐसा एक्सपीरियंस इतना ज्यादा कन्ज्यूरिंग सिनेमा वह भी बिना किसी पर्पस के एक सीन 10 20 मिनट तक लगातार नॉनस्टॉप चल रहा है जिसका कहानी में कोई कंट्रीब्यूशन ही नहीं है ऊपर से इतनी कमल या फिर बोलो कमल के एक्सेस को लेने के बाद उनके एक्टिंग टैलेंट को टोटली वेस्ट कर देना यह किसी बात से काम नहीं है इस सिचुएशन को डिस्क्राइब करने के लिए शंकर सर की दूसरी फोन का डायलॉग एकदम फिट बैठता है इंडियन तू जैसी फिल्म के लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा लिखी गई है तो भाई शॉर्ट रिव्यू फॉर इंडियन तू सिर्फ एक शब्द का होगा वेस्ट टाइम वेस्ट मनी वेस्ट अपॉर्चुनिटी वेस्ट और इंडियन सिनेमा भी बेस्ड मेरी तरफ से तुमको 5 में से कुछ भी नहीं मिलेगा जीरो बॉयल्ड अंडा अगर कोई दूसरा डायरेक्टर होता कोई नया एक्टर होता तो शायद एकसाथ देने का रीजन ढूंढ लेती है लेकिन इतने बड़े आर्टिस्ट जब एक साथ मिलकर ढाई सौ करोड़ में यह सब बनाने से पहले दो बार सोचते भी नहीं है तब उनकी फिल्म को एक्स्ट्रा क्रिटिसिज्म देना तो बनता है बस घटिया डायरेक्शन टोटली कन्फ्यूज्ड भैया एक्टिंग लाउड ओवर थे टॉप म्यूजिक एकदम फॉरगेटेबल जैसे कुछ सुनाई ना हो विजुअल्स और सेट सबसे बड़ा धोखा है कुछ इस तरीके की फीलिंग और लास्ट में उनकी स्टोरी एकदम बचकानी कार्टून नेटवर्क में ज्यादा सेंस होता है सिनेमा का रिस्पेक्ट करती हूं प्लीज खुद देख फीवर करो साउथ में कल की और बॉलीवुड में खेल यह दोनों मूवीस का टिकट चुपचाप बुक कर लो म्युचुअल फंड की तरह सही है ।