चंदू चैम्पियन मूवी के ट्रेलर को आप सभी ने देखा तो जरूर होगा, लेकिन क्या आपको पता है यह फिल्म किसी एक्टर के आखरी फिल्म भी हो सकता है । आप सभी ने बिलकुल सही सुना है, मैं किसी और फिल्म की नहीं बल्कि एक ऐसे फिल्म के बारे में बात कर रहा हूँ । जिसके रिलीज होती ही फिल्म या तो हिट साबित होगा या फिर यह फिल्म कार्तिक आर्यन के फिल्म करियर को ले डूब सकता है, और कैसे यह फिल्म कार्तिक आर्यन के आखरी फिल्म भी बन सकता है और यह फिल्म उनको रातो – रात स्टार बना सकता है ।
![disability did Chandu Champion have](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/06/disability-did-Chandu-Champion-have.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
आपको पता है बॉलीवुड में वह कौन सा एक्टर है जिसके करियर पर सबसे ज्यादा शक किया जाता है कब तक चलेगा कितना लंबा चलेगा आजकल कब खत्म काफी बड़े-बड़े लोग चिड़ते हैं सिलेक्शन को लेकर जो टॉपिक्स बांदा उठना है वैसा सिनेमा लोगों से हजम नहीं होता ऊपर से नेपोटिज्म वाला भूत जो दुनिया के सामने आ चुका है उसका तो कमी है कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर का शिकार करना लेकिन अच्छी बात यह है कि कार्तिक रुकता नहीं है बस और पब्लिक हमेशा उनकी मदद करती है दूसरे लोगों को गलत साबित करने में अक्षय के बिना भूल भुलैया नहीं चलेगी जवाब 265 करोड़ कमा कर दिया ओट पर छोटे सास की मूवी आती है रेडी ने थिएटर वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया आज कमबैक का रैंकर थिएटर में पूरे 1 साल बाद और फिर से कार्तिक की स्टार्टिंग पर सवाल उठाए क्योंकि एडवांस बुकिंग में उतनी टिकट बिकी नहीं है चंदू चैंपियन यह कार्तिक के कैरियर पर सवाल उठाने वाली अगली जिस फिल्म पर किसी एक्टर का सब कुछ दाव पर लगा है सोचो उसको कितना स्पेशल होना पड़ेगा और यकीन नहीं मानोगे आप स्कूल की कहानी ऐसे इंसान की जिंदगी पर बेस्ट है जिसने काम भी कुछ ऐसा किया था जो दुनिया में कोई और नहीं कर सकता दुश्मन की बंदूक से 9 गोलियां खाने के बाद भी अगर कोई इंसान दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट ओलंपिक में जाने का सपना देख सकता है ऐसा काम करना पड़ेगा जिससे सिर्फ कैरियर नहीं पूरा बॉलीवुड बन जाए सबसे बड़ा एडवांटेज एक्चुअली में यह है कि मुरलीकांत पीटकर का नाम कई लोगों ने पहली बार सुनाएं इसलिए बॉलीवुड में बाकी बायोपिक से डिफरेंट हो सकती है और जिस फिल्म के फर्स्ट सीन में ही इंडिया के प्रेसिडेंट पर पुलिस केस करने की बात कर दी जाए आप समझ जाओ इस बार कहानी चंदू की नहीं चैंपियन की होने वाली है बचपन में गांव की कुश्ती जवानी में टोक्यो शहर का बॉक्सिंग रिंग और जिंदगी की सेकंड इनिंग्स में बिना पैरों के स्विमिंग अटक गया होगा क्या लगा था ट्रेलर देख लिया तो पूरी कहानी समझ जाओगे बस एक्चुअली में फिल्म के अंदर बहुत सारे सरप्राइज है क्रिकेट के बाहर भी एक दुनिया होती है जरा निकाल के तो देखो लोग बिना पैर के स्विमिंग बिना हाथ के बॉक्सिंग और बिना आंखों के निशान लगाते हैं यही चंदू चैंपियन का एक्सपेक्टेड है नाम के पीछे चैंपियन तो है लेकिन किस में कौन सा खेल इस सिर्फ तुमको इंटरेस्टिंग बनाया जाता है कॉमेडी के साथ ही सिनेमा शुरू होता है बीच में एक्शन आता है वर लड़ा जाता है फिर आती है ट्रेजेडी और लास्ट में आपकी आंखों से आंसू निकल आता हैअरे पोस्ट पर ही सबसे बड़ा हिंट था यार एक ही इंसान के इतने सारे रूप को भी एक ही फिल्म के अंदर एंटरटेनमेंट पक्का है इस बात पर शक मत करना लेकिन ऐसी कहानी जिसमें कोई हीरोइन नहीं है कोई आइटम सॉन्ग नहीं है कोई रोमांटिक एंगल तक नहीं डाला गया क्या सच में बॉलीवुड इसके बिना पिक्चर चल पाएगा जवाब है हां हां क्योंकि कबीर खान थिएटर्स में फिल्म रिलीज नहीं करते यह पोयम सुनते हैं जैसे बचपन में दादी नानी सुनाया करती थी सिर्फ ढाई घंटे में स्कूल के बच्चे को मूंछों वाले दादाजी तक पहुंचा देना इसके लिए सिर्फ कहानी अच्छी होने से काम नहीं चलेगा कहानी सुनाना आना चाहिए एक चीज होती है फिल्म दिखाना दूसरा उसको फुल करना इसके बाद आता है कबीर खान का सिनेमा जिसमें आप खुद स्क्रीन के अंदर पहुंच जाते हो काफी कम लोगों ने देखी लेकिन बाद में घर पर तो देखी होगी सच बोल एक भी आदमी ऐसा था जिसको क्लाइमैक्समें रोंगटे खेलना हुए हो ठीक वैसे ही ना चंदू चैंपियन को कबीर खान ने इतना सीरियसली बनाया है कि कुछ कार्तिक आर्यन आपको पूर्ण कार्तिक आर्यन जैसे नहीं लगेंगे सबसे बेस्ट चीज यही है कि तुम हर टाइप की ऑडियंस को दिमाग में रखकर बनाई गई है हर कोई इसे समझ सकता है हर कोई इसके बारे में बात कर सकता है हां लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि चंदू चैंपियन कोई परफेक्ट सॉन्ग बन गई है तीन-चार बातें आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए फिर मैं जो बोर वाले साइंस डाले हैं वह इतने सरदार भी नहीं है प्लस मजेदार भी नहीं है और हां सेकंड हाफ थोड़ा स्लो है ज्यादा मोटिवेशनल है और कभी-कभी आपको लगेगा यार यह चंदू इतनी आसानी से चैंपियन कैसे बन जाता है हर गेम में समझ रहे हो वह स्ट्रगल चैलेंज उतना क्लियर नहीं दिखाई हैं लेकिन एक बंदा जिसकी वजह से उनकी एंडिंग में आपकी आंखों में आंसू होंगे वह है मुरलीकांत पेट कर उसे कार्तिक आर्यन इनका परफॉर्मेंस अच्छा है बुरा है पता नहीं होगा ।
![Kartik Aryan charge for Chandu Champion](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/06/Kartik-Aryan-charge-for-Chandu-Champion.png?resize=900%2C506&ssl=1)
मुरलीकांत पेंटकर करके बारे में जब भी सोचूंगी सिर्फ यही चेहरा दिमाग में आएगा पूरे ढाई घंटे फिल्म देखने के बाद जब किसी एक्टर को उसके नाम से नहीं उसके कैरेक्टर से पहचाने लग जाओ यह अच्छा नाम नहीं है तो फिर और क्या होगा काफी लोगों को बोलते सुना है मैंने की इस जनरेशन की लास्ट का ऋतिक रोशन है या फिर काफी लोग रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड को खत्म कर देते हैं भैया जी सॉरी तो डिसएप्वाइंट आपकी इस रेस में एक लंगड़ा घोड़ा भी आ गया है पर में रस्सी बनी जरूर है लेकिन इतनी जल्दी रस से बाहर नहीं होगा देखो ना क्या हुआ विजय राज के साथ टैलेंट इतना है कि बॉलीवुड की 100 एक्ट्रेस का करियर का जाए लेकिन फिल्मों में साइड का सपोर्टिंग रोल दिया जाता है हर बार लेकिन बंदे ने कोई कर्सर नहीं छोड़िए हर बार स्क्रीन पर आते ही फिल्में अपना रोल कितना इंपॉर्टेंट है यह फूल करने में अलग कैटेगरी का एक्टर है कुछ लोगों के चेहरे परथोड़ी सी हंसी राजपाल यादव को देखकर भी आएगी जिनका फिल्में चुटकुला रोल है लेकिन पुरानी यादें ताजा हो जाएंगे तो भैया संधू चैंपियन को 5 में से मिलेंगे 3:30 स्टार पहले एक कंपलीट फिल्म है फुल आफ इमोशंस फैमिली सिनेमा दूसरा कबीर खान का फिल्म की कहानी को सुनने का एक मजेदार तरीका तीसरा कार्तिक आर्यन का शानदार काम अब इतना शोर नहीं हूं मैं की रियल इंसान की कितना करीब जा पाए हैं यह लेकिन इनका वाला वर्जन हमेशा याद रहेगा बाकी अगर छोटे लेकिन दमदार कैंब्रिज प्लस सपोर्टिंग रोल विजय सर आपकी विजय हंड्रेड परसेंट पक्की है नेगेटिव उसने देखा वर सीन दिखाना नहीं आया या फिर मुझे इतना दमदार नहीं लगा प्लस हां तुम कहीं कहीं पर थोड़ा ज्यादा इजी हो गई मतलब काम असंभव और जवाब उसका इतना आसान कैसे लास्ट में बस इतना बोलूंगी चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस वाली फिल्म नहीं है कलेक्शन कितना हुआ यह मत पूछना कुछ अच्छा देखना है तो मेरी तरफ से हां है ।