Hero MotoCorp हीरो मोटर बाइक आज दोस्तों हम जाते है, एक ऐसे बाइक के बारे जो गरीब लोगो के दिलो में राज करता है । इस बाइक को हम हीरो हफ डीलक्स के नाम से जाते है । हीरो एक ऐसा बाइक है जिसको हम एक बार चलाये तो हमको बार बार चलने का भी मन करता है । हीरो का जो हफ डीलक्स वाला मॉडल है । वह बहुत अच्छा है आज हम आपको इसके बारे में ही बतायगे जिसको जान कर आप भी लेना चाहेंगे । हीरो के तरफ से आने वाला बहुत ही फीचर्स वाला है बाइक जो हम गरीबी में भी अमीरी का आनंद देता हैं ।
Hero HF-Deluxe – स्पेसिफिकेशन इनफार्मेशन :-
Hero HF-Deluxe – बाइक ओवरआल जानकारियाँ –
- माइलेज – यह बाइक 70kmpl का माइलेज देता है । इस बाइक को लोगो के द्वारा पसंद करने के पीछे इसके दो सबसे बड़े कारण है, पहला इसका माइलेज और दूसरा इसका मजबूती के लिए ज्यादतर लोग इसको पसंद करते है । जब इसको लोगों के सामने में इस बाइक को लाया गया तो मीडिल क्लास लोगो ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया इस बाइक माइलेज को देख कर और फैमली वालो को यह बाइक का माइलेज बहुत ज्यादा पसंद आया है
- इंजन और मोटर्स – इस बाइक में 4 Stroke, 97.2cc Single Cylinder, OHC, air-cooled इंजन के प्रकार देखने को मिलता है । इसका इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ भले ही आता है पर इसका पॉवर बहुत अच्छा है, इस बाइक का यदि आप इसका पॉवर और माइलेज देखगे तो बहुत पावरफुल इंजन है । इसको स्टार्ट करने के लिए, किक और सेल्फ स्टार्ट का यूज़ कर सकते है, इसके क्लच मल्टीप्लेट वेट प्रकार, गियर बॉक्स 4 स्पीड कांस्टेंट मेश, बोर 50mm, स्ट्रोक 49.5mm, कम्प्रेशन रेश्यो 9.9:1, उत्सर्जन प्रकार bs6-2.0 इसके इंजन में दिया गया है ।
- ब्रेक और टायर्स – इस बाइक के आगे का टायर्स और पीछे का ब्रेक ड्राम और आगे वाले ब्रेक 130mm, पीछे वाले ब्रेक 130mm का बराबर व्यास दिया गया है । इसके आगे के टायर्स का साइज 2.75-18 और पीछे के टायर्स का साइज 2.75-18 दोनों टायर्स का आकार बराबर देखने को मिलता है । इस बाइक के टयूब, ट्यूबलेस देखने को नहीं मिलता है, टयूब वाला दिया जाता है ।
- सस्पेंशन और पहिया – हीरो एच ऍफ़ डीलक्स बाइक का आगे का सस्पेंशन, टेलीस्कोपिंक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स और पीछे का सस्पेंशन, स्विंगआर्म विथ 2- स्टेप अडजस्टेबले हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स सस्पेंशन मिलता है । इसका पहिया अलॉय प्रकार का पहिया मिलता है । इसके पहिये का साइज, आगे वाले पहिया का 457.2mm और पीछे का पहिया 457.2mm दोनों बारबार पहिया देखने को मिलता है ।
- ईंधन क्षमता और कैपेसिटी – 9.6L ईंधन क्षमता वाला है, यह एच ऍफ़ डीलक्स बाइक देखने को मिलत है । इसके कैपेसिटी, ऊंचाई – 1045mm, लम्बाई 1965mm, चौड़ाई – 720mm, सैडल हाइट – 805mm, ग्राउंड क्लीयरस – 165mm, व्हीलबेस – 1235mm, और इसके कर्ब का वजन – 112kg दिया जाता है । यदि हम मॉडिफिकेशन करेंगे तो यह चेंज हो जायेगा, लेकिन जो बाइक के कंपनी ने बना कर दिया है । उसको ही हमें यूज़ करना चाहिए ।
- टॉर्क और सिलेंडर – इसमें नंबर ऑफ़ सिलेंडर को देखे तो सिर्फ एक सिलेडर दिया गया है । यह बाइक 8.05Nm @ 6000 आरपीएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है आज के बाद अब आप यह नहीं बुलना यदि आप हीरो के हफ डीलक्स बाइक चलते होंगे तो, यह सिंगल सिलेंडर होने के बाद भी हमको इतना अधिक पॉवर देता है । जिसके वजह से लोग इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद करते है आज के समय में भी यह बाइक जिस समय लांच हुआ था, आज भी वह उसी तरह का प्रफोर्मेशन दे रहा है ।
- बॉडी टाइप – इस बाइक के बॉडी कम्यूटर बोइक्स टाइप बाइक है ।
Hero HF-Deluxe – बाइक के फीचर्स और सुरक्षा :-
- मीटर के प्रकार – इस बाइक के रफ़्तार मीटर, ओडोमीटर और यात्रा दुरी मापने वाला यंत्र एनालॉग मिलता है । इसके सभी फीचर्स हमको पुरे तरीके से डिजिटल देखने को तो नहीं मिलते है, क्योकि इस बाइक के फीचर को अपडेट नहीं किया गया है ।
- बॉडी और सीट – इसके बॉडी ग्राफिक्स दिया जाता है और इसका सीट एकल प्रकार का मिलता है जो की यात्रा के दौरान सुविधाजनक है ।
- अतरिक्त विशेषता – हमें इस बाइक में 70kmpl का माइलेज मिलता है यही बहुत बड़ी बात है, क्योकि आज के महगाई भरे ज़माने में इतना माइलेज देना भी बहुत बड़ी बात है । यह बहुत सुविधाजनक भी है हमारे लिए की आज के समय कोई बाइक इतना ज्यादा मिलेंगे दे रहा है और क्या चाहिए ।
-Deluxe – बाइक की कीमत :-
- Hero HF Deluxe – सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक – एक्स शो रूम कीमत – Rs.59,998 – ओन रोड कीमत – Rs.73,100 रूपए
- Hero HF Deluxe – किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील – एक्स शो रूम कीमत – Rs.61,620 – ओन रोड कीमत – 76,144 रूपए
- Hero HF Deluxe – सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील – एक्स शो रूम कीमत – 67,268 – ओन रोड कीमत – 82,390 रूपए
- Hero HF Deluxe – सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील i3S – एक्स शो रूम कीमत – 68,768 – ओन रोड कीमत – 84,050 रूपए
Hero HF Deluxe – बाइक के बारे में अन्य जानकारी :-
हीरो हफ डीलक्स बाइक गरीबो के लिए किसी परिवार के सदस्य से काम नहीं है । आप जानते है कि आज के समय में लोगो के लिए बाइक कितना जरूरी हो गया है । आज घर का छोटा सा छोटा बच्चा भी बाइक को चला रहा है, पर एक समय हुआ करता था । जब कोई भी बच्चा बाइक को छूने से डरता था । अभी के टाइम में तो स्कूल में पहुंचते ही बच्चा बाइक को चला रहा है, और सायकल को कोई नहीं चलना चाहता है । यदि आपका भी छोटा बच्चा आपसे बाइक लेने को कहेगा तो आप भी मन नहीं कर सकते है और आप कही से भी कर्जा करके या फिर किसी से पैसे उद्धार मांग कर लेकर उसके लिए बाइक लगे, लेकिन आप काम पैसे में मजबूत और माइलेज वाला बाइक लेना चहते है तो आपके लिए यह बाइक किसी वरदान से काम नहीं है । आपका भी सपना है कि आप बाइक ले तो आप हफ डीलक्स बाइक को ले सकते है । जो आपको बहुत काम कीमत में मिल जायेगा और इस बाइक को आपको ज्यादा सर्विसिंग भी नहीं करवाना पढ़ेगा ।
आप सभी के सपनो को पूरा करने के लिए हफ डीलक्स बाइक ने अपना i3S मॉडल भी निकल दिया है । आप इस बाइक के दमदार परफोर्मेशन को देख आप इस बाइक को भी लेना चाहोगे, आपको इस बाइक में सभी तरह के सुविधा मिलता है । जब आप इस बाइक को चलाओगे तो आपको ऐसा लगे कि आप बाइक नहीं फरारी कार चला रहे हो, लम्बे दूर तक यात्रा करने के लिए इसके सीट को आरामदायक बनाया गया है । जबकि आप को ऐसा कोई भी बाइक नहीं मिलेगा जो आपको इतने काम रुपये में इतना बढ़िया फीचर्स देगा ।
हमारा तो यही कहना है, यदि आप अपने घर के लिए बाइक लेना चाहते हो तो आप इसको ले सकते है । यह काम रूपए में अच्छे सुविधा देता है कोई भी आपका रिश्तेदार या परिवार वाला बाइक लेना चाहता है तो आप इस बाइक के बारे में जो हमें बताया है । उसको आप बता सकते है यह जानकारी देने के बाद हो सकता है कि वह इस बाइक को लेने के लिए मान जाये, आपका पसंददीदा बाइक आपके घर में आपके पास आ सकता है । आपके दिल को छू सकता है यह बाइक किसी चमत्कार से काम नहीं है । यदि आप इस बाइक को लेना चहते है तो आप आँख बंद करके इसको ले सकते है हमारा मानना है ।