Ram Mandir
Ram Mandir

India से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।

हमारे भारत एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि हमारे भारत देश का सबसे बड़ा उत्सव जैसा होगा राम मदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आप भी आ सकते है । इस महोत्सव में जानिए कैसा होगा 22 जनवरी की सुबह क्या क्या होगा । आज भले ही हम अपने घरो में है, लेकिन हम हमारे भगवान श्री राम को हमारे दिल में बसा के रखना है।

Ram
Ram

दोस्तों नमस्कार आपका स्वागत है, हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपको बतायेगे राम मंदिर के बारे में कुछ खास बात जिन्हे जानने के बाद आप खुद ही हैरान हो जायेगे । हम आपको आखिर कार उन बातो को जरूर आपको बतायेगे की क्या खास बात है । राम मंदिर का जब उट्घाटन कार्यक्रम रखा गया तब उस वक्त पर जब फूल बरसाए जा रहे थे । तब माना जाता है कि उस वक्त पर जब आर्मी के दो हेलीकाप्टर से फूल बरसाए जा रहे थे । उस वक़्त के लोगो का मानना था । कई वक्तियो को ऊपर से अतभुत दो पक्षियों को देखा गया था । उस समय के लोगो का मानना है, कोई और पंक्षी नहीं बल्कि वो तो जटायु भाई है । जिन्होंने माता सीता को जब रावण हरण करके लंका ले जा रहे थे, उस वक्त में जिन पंक्षियों ने रावण से लड़ाई करके माता सीता को बचने का प्रयास किया यह वही पछीराज है जो कि भगवान श्री राम के राम मंदिर के उट्घाटन के समय आये थे । राम मंदिर से जुडी और कई ऐसे बाते है जो कि अनसुनी और अनकही है ।

राम मंदिर एक हिन्दू मंदिर है जो कि भारत देश के आयोधिया नमक जगह पर स्थापित है । यदि आप हिन्दू है तो आपका कर्तव्य बनता है कि आपको एक बार इस भव्य मंदिर के दर्शन जरूर करना चाहिए, मर्यादा पुरसोत्तम श्री राम भगावन बहुत ही ह्रदय से प्रीत हिन्दुओ के भगवान है । यदि हिन्दुओ को ऐसा स्वाभाग्य प्राप्त होता है कि उन्हें श्री राम के दर्शन करने का सवाभाय मिलता है तो उन्हें जरूर जाना चाहिए । यदि हम धर्म कि नजरिए से नहीं देखे तो भगवान श्री राम एक महान जीवन जीने कि दिशा हमको मिलती है । यह राम मंदिर हिन्दुओं के ऐसे पवित्र जगह पर मौजूद है । जहा पर हिन्दू देवी देवतावों का जन्म स्थल माना जाता है । यह एक ऐसे जगह पर मौजूद है जहा पर हिन्दुओ के जाने मात्रा से ही उनका जीवन सफल हो जाता है ।

Jai Shree Ram
Jai Shree Ram

प्राचीन समय में बाबर ने भारत के कई हिन्दू मंदिरो को अपने शासन काल में नष्ट कराये फिर वह पर मस्जिद का निर्माण करवाया जिस कि वजह से हिन्दुओ के कई मंदिर को ख़त्म कर दिया गया और मुश्लिमों का यह मानना है कि यह पहले से ही मौजूद है जबकि ऐसा नहीं है । यह जबरजस्ती का कब्ज़ा किया गया है क्योकि जो चीज पर आप कब्ज़ा करते है वो आपका है कि नहीं है वो आपका कैसे हो सकता है । मेरा तो यही मानना है जो दोस्तों जिसका है वो उसका है, भले ही आप उसको छीन सकते है लेकिन वो आपका नहीं हो सकता है । इसलिए हमें इन चीजों से यह सीखना चाहिए कि हम भले ही यह भूल जाते है लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि ऊपर वाला सब कुछ देखता है मेरे भाई इसलिए हमें नेक कार्य करना चाहिए, क्या हम किसी और के चीजों को अपना कह सकते है । यदि कोई अपना फ़ोन हमें चलने के लिए यदि हमें दे देता है और उसे हम मजे मजे में हम कई सालो तक चलने लगते है तो क्या वो हमारा हो जाएग नहीं वो हमारा नहीं हो सकता है । उस प्रकार राम मदिंर यदि हिन्दू का है तो वह किसी और का कैसे हो सकता है मेरे भाई बस इतनी सी बातो को तो ही समझना है । यदि इतनी सी बात को समझ जाते तो न ही इतने दंगे होते और न ही बहुत से लोगो कि जान जाती लोग आपने मतलब के लिए किसी बेगुनाह के जान कि चींटी कि तरह समझते है और अपने मतलब के लिए उसका इस्तमाल कर लेते है । जो लोग इन चीजों को समझ नहीं पाते है वो बेवकूफो कि तरह तरह से पागलो जैसे बाते करते है ।

राम मंदिर हिन्दुओ का सबसे पवित्र जगह माना जाता है …. क्योकि राम को हिन्दू मर्यादा पुरसोत्तम राम की जन्म भूमि में कई धार्मिक मान्यता है, जिनके वजह से हम और प्राचीन स्थान पवित्र स्थल मानते है । आज भले ही हम राम की छवि को भूलते जा रहे है। लेकिन हम जो करते जा रहे है वो बिलकुल ही गलत है । हमें सो ऑफ की दुनिया से निकलकर हमें आपने दिल से मानना चाहिए । राम हमारे आस्था का प्रतिक होना चाहिए । आज भले ही हम अपने जीवन में हर तरह से खुशिया देख रहे है । लेकिन ऐसा ही होता है नहीं परन्तु हमें इन चीजों पर हमें ध्यान देना चाहिए । राम मंदिर भले ही कितन ही दूर क्यो हो नहीं हमको अपनी जिंदगी में एक न एक बार समय निकलकर देखने के लिए जाना जरूर चाहिए । हमें कोई ऐसा पल नहीं छोड़ना चाहिए जहा हमें राम मंदिर जाने का मौका मिले और हम न जा पाए ऐसा यदि हम करते है वह बिलकुल भी गलत है, मेरे भी यदि आप किसी भी धर्म को मानते होंगे यदि आप जीवित है तो आप सिर्फ उस ऊपर वाले की कृपा से ही आप जिन्दा है । 

दोस्तों हमारा तो सिर्फ इतना ही माना सही लगता है आप किसी भी धर्म को मानते हो आप आपने धर्म के प्रति सब कुछ निर्छावर करने को हमेसा से तैयार रहना चाहिए । जिनसे हमें उस ऊपर वाले प्रभु की महिमा में कुछ कमी नहीं आये और हम हर वक़्त तैयार रहे ताकि सारी समस्याओं से निकल सके और अपना जीवन सही तरह से वयतीत कर सके और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आये । राम हो चाहे श्याम हो सब हमारे लिए एक सामान है वो हमारे लिए प्रभु की छ्या से बढ़ाकर कुछ भी नहीं है । चलो आज हम यही निर्णय लेते है की उस ऊपर वाले भगवान के भक्ति के अलावा और किसी तरह की कामना नहीं करेंगे और हम उसके पथ पर बिना किसी स्वार्थ के चले जायेगे ।

jai shree ram

हमारे भाइयो और बहनो हमारा तो यही मानना है की आप समझ जाये की आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है क्योकि जो है आप जैसे ही समझ जायेगे तो हमारा देश और राष्ट्र एक नए उच्चइयो को छुएगा साथ ही हमारा आपसी भाई चारा धर्म के प्रति बना रहेगा आज भले ही हम आपसे में लड़ते रहे लेकिन कोई बहार वाला आके हम पर शासन न करे हमें कुछ ऐसा करना होगा और हमें मिल कर एक होना पड़ेगा आप इस तरह से समझ गए होंगे की हमारा आपने वाला कल कैसा होगा और हम कैसे रहगे और हमें ऐसी ही एक होकर रहना पड़ेगा मेरे भाइयो मेरे आप से यही गुजारिश है की आप इन बातो पर जरूर ध्यान दे और राष्ट भक्ति के प्रति और अपने भगवान के प्रति आपने पूरा जीवन लगा दे, यदि आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा होगा तो हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर से बताये साथ अपने मित्रो और साथियो के साथ जरूर भेजे ताकि वो आपने जीवन में इसको लागु कर सके धन्यवाद ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *