थांगलान मूवी के कहानी सबसे हट कर होने वाली है । जिसको जान कर आपके पैरो तले जमीन गुजर जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा ।
2024 कंपलीटली साउथ मूवीस के नाम लिखा जा चुका है आफ्टर थे रिलीज का कल्कि 2898 एड ऐसा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड जो नंबर वन की तरफ दौड़ लगा रहा है बट बेस्ट न्यूज़ में एकलौती पर नहीं है एक नए खिलाड़ी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मार दी है धमाकेदार कंटेंट ऑलरेडी सुन रखा है कंग्रॅजुलेशन आपका टेस्ट सिनेमा में एकदम बेस्ट वाला है शाबाश वैसे भी जिस इंसान ने एक बार गलती से इसका पोस्ट कभी पास में देखा होगा वह समझ सकता है इसके ट्रेलर का एक्साइटमेंट कितना ज्यादा था तमिल सिनेमा से बाहर निकलने वाला पटाखा जिसका शोर सिर्फ इंडिया नहीं पूरी दुनिया में सुनाई देगा बिकॉज़ ऑफ़ यूनीक कंटेंट और दमदार प्रेजेंटेशन साउथ वर्सिज नॉर्थ में बॉक्स ऑफिस का डिबेट फालतू है क्योंकि किसी पर में पैसे कितने कमाए इससे यह बात प्रूफ नहीं होती कि वह दूसरी वाली तुमसे कितना बेस्ट है साउथ मूवीस को लोगपसंद करते हैं उनके डिफरेंट टॉपिक और कभी न रिपीट होने वाली स्टोरी लाइन की वजह से और तंगला इस गेम में चैंपियन साबित होगी फिल्म का सब्जेक्ट इस बार हॉरर विद मास सिनेमा आज से पहले कभी ऐसा लग ही लेवल का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है इंडियन सिनेमा को बदलने के लिए कहानियां जिनको कॉमेडी के साथ देखा है हमने मुंडिया और स्त्री जैसी मूवीस में उनका डांस सीरियल साइट दंगल में दिखाया जाएगा ट्रेलर को देखकर एक बार कंफर्म हो गई है फिल्म अच्छी हो सकती है बुरी हो सकती है लेकिन कुछ अलग नया देखने को हंड्रेड परसेंट मिलने वाला है ऐसे जींस ट्रेलर में देखकर तुमसे एक्सपेक्टेशन पन इंडिया नहीं सीधा पन वर्ल्ड सिनेमा के लेवल की फुल हो रही है हॉलीवुड का धंधा बंद करवा देंगे आजकल इंडियन सिनेमा में फिल्म मेकर सिर्फ मूवीस नहीं बनाते अलग दुनिया क्रिएट करते हैं थिएटर में टिकट खरीद के नए वर्ल्ड में चले जाते हैं हम लोगदेखते टाइम भी ऐसे ही लग रहा था किसी एलीयन वर्ल्ड की कहानी देख रहे हैं एकदम हटके अलग-अलग का क्रिएटिव सिनेमा बनाया है अच्छा नोटिस किया है आजकल साउथ मूवीस में एनिमल्स का बहुत इस्तेमाल करने लगे हैं यह लोग जिसका कुछ अलग ही सीक्रेट हिडेन मीनिंग होता है कहानी में 2 मिनट का ट्रेलर देखकर एडवेंचर जैसा फील हो रहा है पूरा दिमाग लगाना पड़ रहा है ।
एक-एक सीन को समझने के लिए तो सोचो 2 घंटे जब पूरी फोन को एक्सपीरियंस करने का चांस मिलेगा मुझे लगता है अपने साथ-साथ दोस्तों का दिमाग भी किराए पर लेना पड़ेगा दिमाग ब्लास्ट होगा वैसे आप शॉक्ड हो जाओगे यह सुनकर की दंगल एक्चुअली में रियल केजीएफ की कहानी है वह इसके बारे में हम लोग एक्चुअली में कुछ भी नहीं जानते हैं जो रॉकी भाई ने किया फिल्म के अंदर उससे बहुत साल पीछे इंग्लिश अंग्रेजों की हिस्ट्री में दंगल को सेट किया गया है लेकिन एक चीज जो रॉकी भाई और ओरिजिनल केजीएफ में बड़ा है वहहै खतरनाक बैलेंस खून खराबा मारधाड़ दे दना दन एक्शन से तू से फिल्म का सब्जेक्ट ह्यूमन ग्रेड लालच और रिवेंज बदले की कहानी इन दोनों के बीच में पेंडुलम की तरह घूमने वाला है और हॉरर उसका इंस्पेक्टर होगा लेकिन जो चीज टंगलम को सबसे स्पेशल बनती है वह है इसका कहानी दिखाने का तरीका आसान भाषा में यह मान लो तुम बाहर जैसा सिनेमा वापस आ चुका है सच बताना इससे ज्यादा एनर्जेटिक एंट्री आवश्यक किसी भी एक्टर की देखी आपने किसी भी इंडस्ट्री की किसी भी फिल्म के अंदर चियां विक्रम लीजेंड फॉर ए रीजन स्पेशली उसके बीच में गोल वाला सीन क्या खतरनाक लेवल का परफॉर्मेंस है रोंगटे खड़े हो जाते हैं विक्रम सच में ह्यूमन नहीं लग रहे हैं तमिल में फिल्म को सुनते टाइम कुछ समझ नहीं आया लेकिन विक्रम की फेस को देखकर समझ गई मामला सीरियस है कुछ तो बड़ा होने वाला है यह कैसे एक्टर है जिनको डायलॉग की जरूरत ही नहींपड़ती सिर्फ आंखें ही काफी है इमोशंस को एक्सप्रेस करने के लिए स्क्रीन प्रेजेंस ऐसा दिमाग भूल न पाए कभी टोटल फिल्म का फाइनल रिजल्ट चाहिए जो भी निकले लेकिन विक्रम का नेशनल अवार्ड अभी से कंफर्म दिख रहा है मुझे जीरो कंपटीशन वैसे ट्रेलर में जिस तरीके से मालविका के साइंस को उसे किया है डायरेक्टर सर ने उसने अलग तरीके की मिस्त्री क्रिएट कर दिया फोन को लेकर जादू चुड़ैल श्राप इंसान का लालच बहुत सारी चीज फिट करने का ट्राई किया है सिर्फ 2 मिनट में और कमल की बात देखो ऐसा लग रहा है कुछ समझ ही नहीं आया कट एकदम परफेक्ट है उनकी स्टोरी से कुछ रिवील भी नहीं हुआ और टिकट बुक करने हैं यह बात दिमाग में पक्की भी हो गई वैसे 15 अगस्त जो फिल्म की एक्सपेक्टेड रिलीज डेट बढ़ाई जा रही है वहां पर बहुत सॉलिड कंपटीशन ऑलरेडी बैठा हुआ है या फिर बोलो बैठी हुई है कुछ भी कर सकती है श्रद्धा कपूर की फिल्म का सीक्वल उसे क्लेश करने के बारे में सोचना भी डेरिंग वाला काम है तमिल में रिकॉर्ड नंबर ट्रैक कर देगी बट पन इंडिया फैक्ट्री में सबसे जरूरी नॉट बिल्ट वहां का रिस्पांस थोड़ा रिस्की हो सकता है वैसे अगर आपने अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है तो तमिल में देखने का ट्राई करना ओरिजिनल विद सबटाइटल्स शायद हिंदी डबिंग में उतना क्वालिटी फुल नहीं करोगे ।
यह साउथ की पूरी ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है क्योंकि इसके डायरेक्टर ने इसको प्राचीन समय के लोगों को दर्शाने के लिए बनाया गया है कि प्राचीन समय में लोग कैसे अंग्रेजों से प्रताड़ित होने से लड़ाई करते हैं और अपनी आजादी के लिए लड़ाई की जंग छोड़ देते हैं और एक कबीले से लोग आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए सामने आ जाते हैं और अपने आजादी के लिए वह अपनी जान तक को निछावर करने के लिए तैयार हो जाते हैं इसके जुनून को देखते हुए इस फिल्म को बनाया गया है यह है सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म भी हो सकती है जिसको डायरेक्टर ने बहुत ही जल्दी डायरेक्ट किया है आज के समय में हमें कहां ऐसी ज्यादा फिल्में देखने को मिलती है जो प्राचीन थीसिस पर बनाई जाती है और यह फिल्म में एक्टिंग करने वाला कलाकार तो क्या ही कहना इसके बारे में वह बहुत ही ज्यादा लाजवाब ढंग से एक्टिंग किए हैं उनकी एक्टिंग को देखकर एक बार बड़े-बड़े एक्टर भी शर्मा जाएंगे बहुत ही बेहतरीन तरीके से एक्टिंग करने में माहिर एक्टर ने इसमें अपना जीव जान लगा दिया है फिल्म को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म ऑस्कर तक अवार्ड जीत सकती है पर इसका निर्धारण तो पब्लिक ही करेगा, अभी के समय में ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हो रही है लेकिन साउथ इंडस्ट्रीज एक ऐसी इंडस्ट्रीज है जो की फ्लॉप फिल्में देने में बहुत ही काम योगदान दे रहे हैं क्योंकि उनके क्षेत्र में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में नहीं बनाए जाते हैं और अभी तक बहुत ही काम फ्लॉप फिल्में साउथ की फिल्मों ने दिया है ।
यह फिल्म बहुत ज्यादा अच्छा और सुन्दर होने वाला है । जिसको आप एक बार देख लेते है तो आप बाकी सभी फिल्मो को भूल जाओगे एक दिन एक ऐसा समय आएगा जब इस फिल्म को याद किया जायेगा ।