मैं आपको बताती हूं यह लोग कर रहे हैं प्लानिंग वह भी सॉलिड बाद पिछले कुछ टाइम से मेरी तरह आप लोग भी यह सोच रहे होंगे इंडिया के तो सबसे टैलेंटेड एक्टर्स जिन्होंने बिना सरनेम के अपने नाम को ऊपर उठाया है वह इस तरीके के गाने में क्या कर रहे हैं जिनको देखकर लोग एक्टिंग सीखने की बातें करते हैं अब उनका घर वालों के साथ देखने में डर लगता है डरो मत जवाब मैं आपको बताती हूं यह लोग वाली इंडस्ट्री को गुड न्यूज़ सुनने की फिल्म का नाम बाद न्यूज़ जरूर है लेकिन जिस तरीके से एडवांस बुकिंग में 50000 टिकट भेज कर बॉक्स ऑफिस का मीटर शुरू किया है भाई साहब ऑडियंस की लाइन लगने वाली है क्योंकि लाइन में आजकल पिक्चर वह चलती है जिसका वजन बड़ा होता है जिसके केंद्र पर बाहुबली जैसा खड़ा होता है मांस सिनेमा तो विकी कौशल और पैसे से नहीं चलती फिर चलती है उसके कंटेंट से अलग हटके नया लेकर आओ बस क्या आपको पता है ना सबसे बड़ा नंबर वन वाला वैसे ही खाने-पीने में मेरा की स्टार का प्राइस रखा जाता है आज से पहले मुझे भी नहीं पता था आपको भी नहीं होगा लेकिन अपनी स्कूल की हीरोइन का बचपन का सपना है मेरा असली वालों को अब समझ गए शुद्ध देसी भाषा में टीवी पर आता है ना मास्टरशेफ उसका इंडिया नहीं वर्ल्ड प्राइस लेकिन विदेशी के सपने देखने वाली यह लड़की खुद फिसल गई है पंजाबियों के बर्थडे चिकन पर अपना देसी मुंडा जिसके सामने सब कुछ ठंडा लड़का रेडी सामने है सुंदर सी लेडी प्यार हुआ इकरार हुआ फिर पंडित जी का इंतजार हुआ फिर दबा के बंद कमरे में फैमिली प्लानिंग पर विचार हुआ बट थोड़ा सा फ्यूचर में जाकर यह सीन देखकर आप समझ गए होंगे कहानी में इंटरेस्ट कितना भयानक और भयंकर टाइप का आया है दूल्हा एक था दुल्हन एक थी मैंने मम्मी एक होगी और पापा जी वह भी सिंगल नहीं नहीं डबल डबल क्या समझे मेरे कल मिरेकल मिरेकल यह मेरा की से सीधे मेडिकल तक का सफर इसको साइंस की भाषा में बड़ा स्पेशल फिनोफेना बोला जाता है लाखों में भी नहीं करोड़ों में से एक बार होता है ऐसा मन का पेट से है लेकिन उसमें पढ़ने वाला बच्चा उसके फादर अलग-अलग सबूत चाहिए तो सामने डॉक्टर बैठा है वह झूठ थोड़ी बोलेगा किसी महापुरुष ने लिखा है जब अपने साथ होता है तो ट्रेजेडी और दूसरों के साथ होगा तो कॉमेडी बस से यही सिचुएशन फिल्म में तैयार है आपके लिए क्यों की धमक थोड़ा सा नहीं हो गया होगा ना वह इसीलिए क्योंकि बीच की कहानी मैंने स्किप कर दी थिएटर में देखना आप जाकर तब फिल इन द ब्लैंक्स सॉल्व हो जाएगा हां जी बाद में उसके मार्क्स भेजो गरमा गरम गाने सोशल मीडिया पर रिलीज करके उनका हाइट क्रिएट किया था निशान एकदम सही जगह पर लग गया था जिस फिल्म में विकी कौशल है तृप्ति डिग्री है लेकिन फिल्म बचने के लिए इनकी जरूरत ही ना पड़े सिर्फ दो शब्द सुनते ही फोटो दिमाग में आ जाए यह है मार्केटिंग वरना 50000 टिकट भेजना आज के टाइम में बॉलीवुड के अंदर बच्चों का खेल थोड़ी है लेकिन इस चक्कर में बहुत बड़ी गड़बड़ भी हो गई इन लोगों से फिल्म के अतरंगी गाने देखकर लोग कंफ्यूज है यह सब फैमिली के बारे में हो सकती है लेकिन फैमिली के साथ देखने लायक है अभी की नहीं बहुत ज्यादा डाउट है मन में तो भैया यहां पर क्लीयरली एक्सप्लेन कर देता हूं मैं आपको इस तुमको अगर आप देखने जा रहे हो सिर्फ माहौल बनाने के लिए आंखें सीखने के लिए तो पैसे बर्बाद मत करना क्योंकि फिल्म में वह सोशल मीडिया वाले गानों में जितना दिखाया है ना उस बिंदु 01% भीएक्स्ट्रा देखने को नहीं मिलेगा एक्चुअली में माहौल नहीं मोरल साइंस के घूमती है सब्जेक्ट थोड़ा अजीबोगरीब है लेकिन इमोशंस वही पुराने हैं प्यार परिवार तकरार लेकिन कोई लंबा चौड़ा भाषण नहीं मिलेगा रोना-धोना ड्रामेबाज ही नहीं होगी सही गलत का फर्क बताया जाएगा की एंटरटेनमेंट फुल मिर्च मसाला इस फिल्म को बनाने का सबसे बड़ा चैलेंज यही था कि ऐसा यौन मेच्योर कंटेंट उसकी फैमिली सिनेमा में कैसे बदल जाए लोग दूसरे टाटा बाय-बाय हो जाएंगे बस यही पर मार्क्स ने तो सबसे बड़े हथियार का इस्तेमाल किया एक कॉमेडी जो फिल्म में आपको लगातार सर से पर तक वाइब्रेट करती रहेगी की फनी डायलॉग नॉर्मल डायलॉग को भी फनी बन सकता है यह इनकी सुपर पावर है आप खुद समझ जाओगे |
दूसरा सस्पेंस क्या है?
![the Bed News movie](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/07/the-Bed-News-movie.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
दूसरा सस्पेंस यार इतना मसालेदार टॉपिक है तो और में होगा क्या यह जानने के लिए आप ढाई घंटे की फिल्म क्या पूरे 6 घंटे की वेब सीरीज भी देख जाते बिना शिकायत जरा हटके जरा बचके जैसी लो बजट फोन को उठाकर पूरे 100 करोड़ की सेंचुरी पार कर दी बॉक्स ऑफिस पर उसके स्टार्टिंग में किसी को विकी कौशल यह फिल्म की सबसे बड़ी गुड न्यूज़ है बंदा इस पर एक्टिंग नहीं कर रहा है इस लिविंग थे कैरक्टर एसे फॉरमैट करते हो ना इससे ज्यादा रियल एक्टिंग मैं नहीं देखी आज तक फिल्में फटाफट जवाब देते हैं जैसे बिना कुछ भी पड़े सीधा नेशनल म्यूजिक बाहर निकल रहा है एक सीनियर स्कूल के अंदर जिसमें तृप्ति के सामने विकी कौशल का फेस ऑफ होता है इसको देखकर आपको समझ आएगा तो अच्छे एक्टर सिनेमा कैसे बदल देते हैं विकी कौशल को आप पूरे ढाई घंटे एंजॉयकरने वाले हो बिना एक भी सेकंड टाइम रोमांस ट्रेजेडी कॉमेडी सब कुछ किया है लेकिन सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल है तृप्ति डिग्री का कैरेक्टर जिनको ऑलरेडी सुन के गानों में देखकर काफी लोगों ने कैरक्टरलेस तक घोषित कर दिया है ऑफीशियली बहुत से आर्टिस्ट का काम होता है अपने रोल को सबसे बेस्ट तरीके से प्ले करना और इस फिल्म को देखते टाइम एक गलती नहीं मिलेगी तृप्ति की एक्टिंग में उल्टा आप जो एक्सपेक्टशंस लेकर थिएटर जा रहे हो ना तृप्ति के बारे में उसके ठीक उल्टा वापस लेकर आओगे भाभी वाला रिस्पेक्ट मेंटेन है ना टेंशन तो यार बाद में उसको मेरी तरफ से मिलते हैं 5 में 4 रेटिंग सीरियस टॉपिक को फनी में प्रजेंट करना दिमाग चाहिए था बहुत सारा दूसरा कॉमेडी करने के लिए डबल मीनिंग वल्गर डायलॉग भी सच में फनी सिचुएशंस क्रिएट करना तीसरा विकी कौशल शो यह बंदा आपकी तरह गर्म है एक्टिंग किसे बोलते हैं कोई सीखे इसे तृप्ति भी काम नहीं है विकी के अगेंस्ट अगर खड़ा होकर कोई टक्कर दे सकता है तो यही है और आधा स्टार अमी वर्चुअल में रायता फैलाने का काम करते हैं वह एंटरटेनमेंट से इमोशंस में जब बदलता है उसी को सिनेमा बोलते हैं उनका सेकंड हाफ थोड़ा रबर जैसा खींचा गया है फर्स्ट आप खरगोश सेकंड वाला कछुआ छोटी वाली शिकायत यह है कि कुछ फालतू के कैरेक्टर डाले गए हैं जो शायद नहीं भी होते तो कहानी में कुछ बदलता नहीं उल्टा बिजी और तृप्ति का स्क्रीन टाइम का गए कुल मिलाकर बाद न्यूज़ एक जबरदस्त बॉलीवुड टाइप की फिल्म है इस गाने की वजह से देखने गए आप तो घर बैठे गाना रिपीट पर चला कर देखो ।
![Bad News](https://i0.wp.com/thenewstv.in/wp-content/uploads/2024/07/Bad-News.jpg?resize=900%2C506&ssl=1)
आप लोगों को यह मूवी बेड न्यूज़ के नए ज़माने के राइटिंग ओट पर आने वाली फिल्म की कहानी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद |