चंदू (chandu) चैंपियन मूवी क्या कार्तिक आर्यन को स्टार बना पाएगा और यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित होगा

चंदू चैंपियन मूवी के कहनी की शुरुवात होती है एक साधारण से लड़के से जो आगे चल कर बहुत से जगहो में कामयाबी हाशिल कर लेता है । जिसको अच्छे अच्छे लोग हाशिल नहीं कर पाते है, उन जगहों में यह साधारण सा लड़का चैंपियन बन कर साबित कर देता है कि दुनिया में कुछ भी करना मुश्किल नहीं है ।

Chandu Champion a true story
Chandu Champion a true story

एक सिंपल सा सवाल किसी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने का क्या परपज होता है यही ना की 2 मिनट का वीडियो देखकर हम 2 घंटे की फिल्म का इंतजार ना कर पाए जैसे एनिमल का ट्रेलर याद है खुद समझ गए होंगे आज तक मैच नहीं कर पाया तो क्या कार्तिक आर्यन जिसको साल का सबसे बड़ा सरप्राइज बात की बेचा जा रहा है क्या उसका ट्रेलर वहां तक पहुंच पाया चलो पता लगते हैं उनकी जिंदगी किसी मास्टर की सिनेमा से काम नहीं लगेगी आपको और इसीलिए कार्तिक आर्यन पर प्रेशर डबल है भैया क्योंकि इस बार उनका कंपैरिजन करने के लिए एक चलता है फिरता इंसान मौजूद है देखो यार बॉक्सिंग भारत और सोल्जर इन सब चीजों को एक साथ ट्रेलर में देखकर काफी लोगों ने अभी से काफी काफी चिल्लाना शुरू कर दिया है कुछ लोग लाल सिंह चड्ढा का मिनी वर्जन बोल रहे हैं तो कुछ ट्यूबलाइट का नाम लेकर आए हैं भाग मिल्खा भाग तूफान सुल्तान जितने मुंह उतनी बातें हैं मेरे हिसाब से जिम्मेदार है क्योंकि 3 मिनट से ज्यादा का ट्रेलर दिखाना मतलब लोगों को जरूर से ज्यादा जज करने का मौका देना की पूरी कहानी दिखाई दी आपने ट्रेलर में थिएटर में जाकर कैसे ओपन एंजॉय करना है हमें अच्छी दिखाई तुमको देखते टाइम 100% गलत नहीं है वैसे चंदू चैंपियन का ट्रेलर देखकर आप ऑलरेडी समझ चुके हो इस फिल्म के नाम में चैंपियन क्यों लिखा गया है सस्पेंस मिस्त्री वाला फैक्टर जुड़ा हुआ था ना इसके नाम को लेकर उसको ट्रेलर ने पूरी तरह गड़बड़ कर दिया है जादू करने है गया था लोक समझ गई मैजिक ट्रिक कैसे हुई अब ताली कौन बजाएगा लेकिन कभी-कभी कोई सुन कहानी से नहीं कहानी दिखाने के तरीके से स्पेशल बनती है बट सैलरी चैंपियन यहां पर भी थोड़ा सा स्लिप हो जाती है प्रेजेंटेशन कहानी दिखाने का तरीका डिफरेंट नहीं लग रहा है यार फर्स्ट रिएक्शन मेरा भी यही था इसमें अलग क्या है बहुत सारी मूवीस ऑलरेडी बन चुकी है रोलर सीधे रोड पर चल रही है बिना ब्रेक के नींद आ जाएगी चंदू चैंपियन वन मैन शो है जो करना है कार्तिक को करना पड़ेगा और यह बंदा मसूरी है लोगों को गलत साबित करने के लिए भूल भुलैया 2 के टाइम सब ने बोला था अक्षय कुमार के बिना फोन नहीं चलेगी कार्तिक का अक्षर से कंपैरिजन का करियर का जाएगा रिजल्ट क्या निकला तुमने बॉक्स ऑफिस पर दिवाली मनाली और उसके तुरंत बाद सत्य प्रेम की कथा ने 118 करोड़ कमाए जहां तक पहुंचना आजकल बॉलीवुड मूवीस का सपना है बट कार्तिक भैया का काम इस ट्रेलर ने डबल मुश्किल कर दिया है क्योंकि एक्चुअली में कार्तिक चंदू ज्यादा और चैंपियन थोड़ा सा काम लग रहे हैं जैसे विजय राज के साथ उनका एयर इंडिया वाला सीन यहां पर आप जेनुइनली करोगे कार्तिक की कॉमेडी टॉप लेवल की है लेकिन ट्रेलर का आखिरी सीन प्रेसिडेंट पर कैसे करना है शायद आप कंफ्यूज हो गए इसी पर रिएक्ट कैसे करना है सीरियस है या कॉमेडी एक्शनउनका ट्रेलर में जहां पर सीरियस होना चाहिए वह कार्तिक को देखकर ऐसा लगता है अभी यह बंदा कोई जोक मार देगा अचानक से जैसे बाकी मूवीस में कार्तिक एकदम नेचुरल लगते हैं ना इस ट्रेलर में उनका प्रसेंस थोड़ा सा फोर्स लगता है थोड़ा ज्यादा कोशिश कर रहे हैं शायद वैसे कार्तिक ने खुद पर काफी हार्ड वर्क किया है और ट्रेन में वह साथ दिखे भी रहा है रेडी के बाद यह उनके करियर के साथ सबसे अलग फिल्म होने वाली है बट यहां पर असली टेस्ट के का कार्तिक का नहीं K4 कभी खान का होगा तो बहुत अच्छे से जानते हैं तुमको सिर्फ अच्छा बनाने से काम चला तो 83 ब्लॉकबस्टर होती है इसीलिए चंदू चैंपियन को सिर्फ अच्छा नहीं लग बनाकर बेचना पड़ेगा और इसमें फिल्म का ट्रेलर सबसे बड़ा हथियार था कबीर खान के पास लेकिन को देखने के बाद वह एक्साइटमेंट फैक्टर आया नहीं बाहर अभी भी 90% लोग फाइनल्स कैसी बनती है उसे पर डिसाइड करेंगे थिएटर जाना है या नहीं इमोशनल सबसे इंपॉर्टेंट होते हैं किसी फिल्मके साथ पब्लिक को जोड़ने में बट 3 मिनट का ट्रेलर देखने के बाद अगर आप 3 मिनट भी फिल्म के बारे में नहीं सोचते तो समझ लो बॉस फिल्म को थोड़ा एक्स्ट्रा अच्छा होना पड़ेगा अगर आपसे फैंस को नहीं न्यूट्रल ऑडियंस को भी इंप्रेस करना चाहते हो बॉक्स ऑफिस वहीं से खुलेगा यह कड़वी बातें भी कुछ मीठा सुनना है तो आप विजुअल्स के बारे में डिस्कस कर सकते हो स्पेशली बॉक्सिंग सीन जबरदस्त लग रहे हैं या फिर सपोर्टिंग कास्ट में राजपाल यादव का बड़ी स्क्रीन पर कमबख्त ऐसा लग रहा है हम सब ने कम बात कर लिया और सबसे बढ़िया बात रोमांस आइटम सॉन्ग गाना बजाना इससे टाइम पास नहीं किया सीधा मुर्दे की बात संधू चैंपियन 100% 0% डिस्ट्रक्शन अब तीन चॉइस है आपके पास सिर्फ एक जवाब देना कमेंट में रंग कास्टिंग कार्तिक की जगह किसी और को लेना चाहिए था क्या या फिर पिक्चर जरूरत से ज्यादा अच्छी लग रही है शायद इसीलिए नहीं चलेगी बॉक्स ऑफिस पर समझ जाना विनोद लास्ट में तीसरा ऑप्शन करती के कोई रास्ता निकाल देगा और पिक्चर चला कि नहीं भगा के बताए जो भी फील हुआ नीचे लिख दो ।

female lead in Chandu Champion
female lead in Chandu Champion

 

दोस्तों चांदी चैंपियन मूवीस हमें या सीखने को मिलता है कि किसी एक इंसान को अपनी जिंदगी में संघर्ष करने के लिए कितनी सब चीजों से गुजरना पड़ता है घर की तकलीफों से लेकर क्या चीज उनके हाथों में नहीं होता है जिसके वजह से इस फिल्म को बनाया गया है एक विकलांग व्यक्ति जो कि अपनी जिंदगी को भी नहीं चला सकता है वह मेडल ले आता है वह बहुत से क्षेत्र में आगे बढ़ जाता है और इस कहानी में हमें साफ-साफ दिखाई गया है कि चंदू चैंपियन नाम का लड़का जिसके हाथ में कुछ भी नहीं होता है वह अपनी जिंदगी में बहुत सी चीज का करके फैसला लेकर और आगे बढ़कर अपना सब कुछ है निर्धारित कर देता है और निछावर कर देता है वह जिसके बाद वह अपने लक्ष्य को हासिल कर लेता हैऔर वह बहुत ही बड़ी कामयाबी को छू लेता है जिसको एक सही हाथ पैर वाला इंसान भी नहीं छू सकता है चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन की बहुत ही ज्यादा बदलावी वाला मूवी है जो कि उनके जीवन को भी बदलाव में ला सकता है वह बहुत से चेंज चीजों को महसूस कर सकता है और आगे बढ़ सकता है चंदू चैंपियन फिल्म ही नहीं दोस्तों एक अलग ही लेवल की कहानी है जिसमें हमें बहुत कुछ सिखाया गया है इंडियन फिल्मों को ऐसे ही फिल्मों की जरूरत है जो की इंडियन फिल्मों की कहानी को बुला सके और जीवन में आगे बढ़ सके ऐसे सबको जानकारी दे सके फिल्म तो ऐसे ही टाइम पास के लिए भी बन जा सकते हैं लेकिन चंदू चैंपियन जैसे फिल्म भारत देश में बहुत ही काम बन सकते हैं क्योंकि चंदू चैंपियन कहानी के अलावा भी हमें जिंदगी में बहुत कुछ चीज सीखना है आपको कैसा लगा चंदू चैंपियन मूवी मुझे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *