अपने देश में हर साल गवर्नमेंट को स्कीम निकलती है घर पर बेकार बैठे लोगों को कम करने के लिए पेपर में ऐड भी देखे होंगे तुमने बहुत सारे है ना लेकिन पता है क्या अपनी सरकार से ऊपर सलमान भाई है पूछो कैसे बंदा हर साल एक फिल्म रिलीज करता है जिसका सिनेमा से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं होता लेकिन इस स्कीम में हर उसे बंदे को कम दिया जाता है जिसने कम से कम एक बार सल्लू भाई के साथ फोटो जरूर खिंचवाई होगी बस एक बार फिर से स्क्रम मतलब सलमान खान रोजगार स्कीम वापस लौट आई है जिसको राधे का नाम देकर मार्केट में बेचा जा रहा है देखो तुम खुद को कितना भी बड़ा फिल्मी कीड़ा समझते होंगे लेकिन सलमान भाई आज तुमको खुल्लम-खुल्ला चैलेंज करने वाले हैं पूछो कैसे एक्शन फिल्म देखी होगी रोमांटिक फिल्म देखी होगी कॉमेडी फिल्म देखी होगी लेकिन ऐसी फिल्म देखी है कभी जिसमें कोई स्टोरी ना हो बिना कहानी वाली फिल्म सल्लू भाईकर सकते हैं 2009 में वांटेड देखी थी वह फिल्म जिसमें सलमान खान की सिनेमा के परदे पर दूसरी जिंदगी की शुरुआत की थी एवरेज से और दबंग 3 के बाद सल्लू भाई का कैरियर पिछले कुछ सालों से कोमा में बेहोश पड़ा हुआ है तो दोबारा बीमारी का इलाज वांटेड में ढूंढने की कोशिश की गई जिसमें प्रभु देवा जी हनुमान बनाकर संजीवनी बूटी ढूंढने गए और पूरा का पूरा पहाड़ी उठाना है मतलब सेम टू सेम वही कहानी वही डायलॉग और वही लुक्स भी ऐसा लगता है जैसे वांटेड के सामने आईना रखकर फिल्म को दूसरे एंगल से शूट करके दोबारा रिलीज कर दिया हो एक परसेंट भी कुछ भी नया नहीं मिलेगा इसी बात से लग जाता है कि सलमान भाई का खौफ इंसान में तो छोड़ो आसमान के पर बैठे चांद तक पहुंच गया जो बेचारा राधे की एक झलक गलती से ना दिख जाए इस देर में बाहर आने को तैयारी नहीं है इसी बात से ईद मुबारक और तारीफ करूंगीअभी आगे रुको जरा सब्र करो पहले फिल्म का छोटा सा इंट्रो कर देता हूं कहानी मुंबई शहर से शुरू होती है जो धीरे-धीरे गुंडागर्दी और भाईगिरी के बाद ड्रग्स के जाल में बुरी तरह फस चुका है रीजन यह तीन अजीब से सन की पागल बंदे जो दिल्ली से मुंबई आए हैं पैसों के लालच में और स्कूल से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को अपना ड्रग्स बिजनेस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जब पूरे शहर की पुलिस इनको रोकने में फिर साबित होती है तब फिर मैं एंट्री होती है सुपर स्पेशल कॉप राधे की जो अपने अजीबोगरीब काम करने के तरीकों के लिए काफी मशहूर है बंदे की डिक्शनरी में डर नाम का शब्द एक्जिस्ट नहीं करता यह अपने दुश्मनों को घर में घुसकर कुचल देते हैं खून खराबा इतना पसंद है कि एनकाउंटर्स की गिनती सच होने से सिर्फ तीन काम है अब आगे क्या होगा उसकी भविष्यवाणी नर्सरी में एबीसीडी पढ़ने वाला बच्चा भी कर सकता है अपना राधे टकराएगा राणाऔर कंपनी से जिसमें एक्शन होगा हीरोगिरी डाली जाएगी और लास्ट में बुराई पर अच्छाई कीजिए बस इसके अलावा मेरे पास बताने के लिए कुछ और है ही नहीं फिर भी तुम जिद कर रहे हो तो दिशा को थोड़ी सी दिशा दिखा देता हूं बंदी फिल्म में राधे की लव इंटरेस्ट कम और ऊपर वाला की ड्राइवर ज्यादा लग रही है ।
आपके घर जाने के लिए लिफ्ट चाहिए या फिर मार खाने के बाद अस्पताल जाना है दिशा की टैक्सी वहां हाज़िर हो जाएगी देखो स्ट्रगल की देवी अन्य मैडम को अगर कोई ओवर एक्टिंग में कंपटीशन दे सकता है तो वह इस फिल्म की हीरोइन है एक लाइन में बोलूं तो दिशा की एक्टिंग कैसी है दिशा को पता नहीं वैसे अपने को पर्सनल मैटर में पढ़ना नहीं चाहिए लेकिन कुर्ती खबर मिली है कि टाइगर भैया इस फोन को देखने के बाद जंगल चले गए हैं क्यों आपको नहीं पता को अपना भाई बना लिया है दुश्मन ना करे दोस्त ने वह काम किया है बुआ भतीजे का रिश्ता टाइगर को इनाम दिया है बचपन में स्कूलका हॉलिडे होमवर्क क्या है जब गर्मियों की छुट्टी ऑलमोस्ट खत्म होने वाले दिन हम लोग रात भर जाकर असाइनमेंट बनाते थे बस उसी स्टाइल में इस फिल्म को झटपट बनाया गया है सलमान खान अपने वांटेड वाले कैरेक्टर को जबरदस्ती रेप करने की कोशिश में लगे हुए हैं जिसके चक्कर में ना तो एक्शन नंगा होता है और कॉमेडी की तो बात ही मत पूछो टोनी कक्कर से जोक्स लिखवाओगे तो उम्मीद भी क्या कर सकते हैं वैसे जिस बंदे को यह दिया नदिया वाले डायलॉग पर हंसी आ गई तुम जाकर हॉस्पिटल में चेकअप जरूर कर लेना मेरे दोस्त जिंदगी बहुत कीमती है वैसे सल्लू भाई के कई सारे टैलेंट्स बाहर आए हैं इस फिल्म में उनके अंदर छुपा हुआ डॉक्टर जाग उठा है जो फेफड़ों को किडनी की जगह घुस सकता है ऐसी सर्जरी इसके बारे में एम्स तक कुछ नहीं जानता बाकी भाई की ड्राइविंग से तो पूरी दुनिया अच्छी तरह बाकी है वर्ल्ड के नंबर वन ड्राइवर है ।
यह और इस फिल्म के क्लाइमेक्स में जिस तरीके सलमान भाई कर भगाए हैं ना अपने सर की कसम बेस्ड ओं ट्रू स्टोरी वाली फीलिंग आ रही थी आज के बाद में फुटपाथ से 5 किलोमीटर दूर रहूंगी यह कसम खा लिए मैंने रही बात संगीत की तो भैया गाने ऐसे हैं जिनको सुनने के बाद हरिद्वार जाना पड़ेगा लॉकडाउन खुलने के बाद अपने पास धोने के लिए देखो एक बार तुम ईट का एंट्रेंस या फिर सिविल एक्जाम क्लियर कर सकते हो लेकिन यूरिया वेंचर की आवाज में गाने की लिरिक्स समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है दुनिया में कोई भी कोचिंग क्लास ज्वाइन कर लो या फिर घर पर मास्टर जी को पढ़ने के लिए रोज बुलाओ लेकिन इंडिया बैंक की बोली ऐसी है जैसे सलमान भाई का ड्राइवर दोनों सिर्फ सुनाई देते हैं समझा कभी नहीं आते नाम के लिए बदनाम है फिल्म के असली विलेन है डायरेक्ट प्रभुदेव जिन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिनको सिर्फ जादू समझ सकता है वह भी धूप में चाकू खाकर जमीन पर बैठे हैं तो ठीक अगले सेकंड दिशा पाटनी की बाहों में झूल रहे हैं नहीं कोई सेंसेक्स बात का ऊपर से इतने सारे कैरेक्टर्स घुस आए गए हैं कि अब तो अपने घर वालों पर भी शक होने लगा है कि कहीं यह लोग भी तो फिल्म का पाठ नहीं थे यह सुन राधे काम और बिग बॉस का घर ज्यादा लगती है मनवीर गुर्जर गौतम गुलाटी सब लोग गुस्से हुए हैं और भाई के एक्सप्रेशंस भी वही है जो वीकेंड के बाहर पर होते हैं जैकी श्रॉफ का कैरेक्टर सबसे ज्यादा फालतू और अनवांटेड है कहानी में बंदे का होना ना होना एक बराबर है जैसे मानो सलमान भाई और काले हिरण की दोस्ती उसकेसिर्फ किस है आज तक वह है या नहीं कोई नहीं जानता वैसे तुम जानते हो फिल्म में हॉलीवुड की सुपर हीरो ब्लैक विडो ने भी स्पेशल अपीयरेंस किया है देख नहीं पाए थे क्या यह देखो शर्ट के पीछे किसका चेहरा है अपनी ब्लैक विडो का जो फिल्म के क्लाइमेक्स में कर से उड़कर हेलीकॉप्टर पर जंप मार देती है सलमान भाई रिलीज से पहले खुद अपनी फिल्म देख लिए थे और पब्लिक को इशारा में समझ रहे थे की फिल्म देखते वक्त अपनी आंखें बंद कर लेना वरना बाद में डोनेट करनी पड़ेगी इन शॉर्ट फिल्म का रिव्यू सिर्फ एक लाइन में देना चाहूंगी अपने बात से पर से बेटा तुमसे ना हो पाएगा लेकिन रणदीप हुड्डा की तारीफ जरूर करूंगी बांदा जब-जब स्क्रीन पर आता है तो हॉस्पिटल में मौजूद हार्टबीट दिखाने वाली मशीन की तरह फिल्म की सांस भागने लगती है और हां एक इंर्पोटेंट अनाउंसमेंट वह लोग जो इस फिल्म की तारीफ करके कुछ भोले भाले मासूम लोगों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं तुम लोगों के लिए भगवान ने नर्क में अलग से कमरा बुक करवा लिया है यहां पर दिन रात तुम जैसे पापियों को राधे की जगह टिकटोक के वीडियो दिखाए जाएंगे गरुण पुराण में तुम्हारे लिए अलग से सजा बनाई गई है अगर इस टाइप की तुमको तुम सिनेमा बोलते हो तो फिर बॉलीवुड को गालियां देना बंद करो गलती अपनी ऑडियंस के साथ है जो अच्छा कंटेंट डिजर्व ही नहीं करती एक काम करो बिग बॉस का रिपीट टेलीकास्ट देख लो मेरी तरफ से राधे को पोस्ट हटाकर सिर्फ राधे लिखकर पुराना माल नए पैकेट में बेचने के लिए अच्छा करने वाले यूरिया वेंचर की आवाज में रिकॉर्ड किए गए गानों के लिए एक साल आंखों को जख्मी करने वाले करते ही ज्यादा नकली विजुअल इफेक्ट्स के लिए भाई इसको अगर वीएफएक्स बोलते हैं ना तो मैं भी खुद के नाम के आगे मोटिवेशनल स्पीकर लिखवा सकती हूं और लास्ट से 1 साल कटेगा शरीर के अंदर छुपी बैठी आत्मा को सुख-दुख के फिर से आजाद करके मुक्ति दिलाने वाली दिशा पाटनी और सल्लू भाई की ऑस्कर डिजर्विंग एक्टिंग के लिए अब तुम सोच रहे होंगे कि इतनी बुराइयां है तो फिर तुमको एक साथ कहां पर मिला अरे वह लोग जो मेहनत करके इस वीडियो को डिसलाइक करने आएंगे सलमान भाई के कट्टर फैंस उनके दिल भी तो रखना पड़ता है तो जाओ ले जाओ एक स्टार मूवी कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं।