michael

Michael Jackson की कहानी

माइकल जैक्सन का पूरा नाम माइकल जोसेफ जैक्सन है । माइकल जैक्सन लोकप्रिय अमेरिका के पॉप गायक थे, जिन्होंने अपनी कला से पूरी दुनिया को हिला के रख दिया । जिनको किंग ऑफ़ पॉप सिंगर भी कहा जाता है । आप माइकल जैक्सन के बारे में बहुत काम ही जानकारी प्राप्त होंगे, आपको पता नहीं की जैक्सन के मृत्यु के दिन गूगल का सर्वर क्रैश हो गया था । आपको पता भी होगा कि हर देश से सिर्फ एक चीज ही सर्च किया जा रहा था वो था सिर्फ माइकल जैक्सन के बारे था कि माइकल जैक्सन कैसे ख़त्म हो गए और उनकी मौत कैसे हुई है ।

माइकल जैक्सन का 150 जीने का सपना था फिर क्या हुआ :-

माइकल जैक्सन का 150 साल तक जीने का सपना था । आप ने कई जगह पर सुना या पढ़ा ही होगा कि जैक्सन ने कहा था कि वह 150 साल तक जी कर दुनिया को दिखाएंगे जिसके लिए उन्होंने 12 डॉक्टर रखा था । जो सुबह शाम जैक्सन की देख रेख करते थे, लेकिन फिर भी वह 150 साल तो क्या 50 साल भी नहीं जी पाए । 12 डॉक्टर उनको लैब से टेस्टेड खाना देते थे जो कि इतना साफ़ होता था उसमे एक भी बैक्टेरिया तो क्या एक जीवडु, परजीव भी देखने को नहीं मिलता था । जैक्सन को पानी भी दिया जाता था उसको भी बारीकी से चेक करके दिया जाता था लेकिन फिर भी वह अपने वादे को पूरा ही कर पाए । जैक्सन ने यह तक कि सर्दी, खासी से बचने के लिए भी पहले से सुई और इंजेक्शन से लेकर टेबलेट तक उनके पास मौजूद हुआ करता था । जैक्सन को सुबह में और साम में इंजेक्शन भी दिया जाता था ताकि वह अपनी ज़िन्दगी को सही तरीके से और बिना परेशानी के बिता पाए ।

micheal jection

जैक्सन के लिए 12 डॉक्टर हर समय मानो सिक्योरटी गाड़ के जैसे मौजूद हुआ करते थे परन्तु फिर भी वह नहीं जी पाए 150 साल के उम्र तक जैक्सन का सपना था कि वह इस समय के सबसे बड़े कलाकार है । जनको आने वाले जनरेसन तक जीना चाहिए और अपने कला का प्रचार आने वाले युवा को देना चाहते थे । आप को तो पता ही होगा कि यदि इतना बढ़ा दुनिया का पॉप सिंगर कुछ कह रह है या फिर वादा कर रह है । इसका मतलब कुछ तो है वह ऐसे ही थोड़ी कह रह होगा चाहे कुछ भी हो लेकिन जैक्सन अपने कहने के मुताबिक सिर्फ एक हिस्से को ही जिए थे ।

माइकल जैक्सन के सपने पर फिर पानी :- 

माइकल जैक्सन के सपने को देखे तो था तो 150 साल जीने का लेकिन वह ज़िन्दगी जी पाए केवल 50 साल तक का ही ऐसा इसलिए क्योकि उनको अपनी ज़िन्दगी में अपने सफलत का अहकार हो गया था । 25 जून 2009 को एक आम दिन था लेकिन यह दिन दोपहर 2:26 मिनट में मातम वाला दिन बन गया क्योकि किंग ऑफ़ पॉप माइकल जैक्सन अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह कर चल गए । लॉस एंजिलस शहर में और पूरी दुनिया भर के टीवी चैनल और खबरों न्यूज़ पेपर में यह ख़बर आने लग कि 150 साल कि जीने के चाहत रखने वाले किंग ऑफ़ पॉप जैक्सन का मौत हो गया है अब वह इस दुनिया में नहीं रहे है । जिसके बाद अचानक से गूगल और फेसबुक, ट्वीटर विकिपीडिया बंद हो गए कुछ देर के लिए क्योकि गूगल में इतना ट्रैफिक आने लगा था कि वह क्रैस हो गया । जैक्सन कि मौत 25 जून 2009 को दोपहर 12 बजे ही उनका मौत हो गया था । वह भी प्रोपोफ़ॉल और बेजोडायजेपाइन जैसे दवाइयों के हैवी डोज लेने कि वजह से उनकी मौत हार्ट अटेक आने से हुई थी ।

जैक्सन को अब इस दुनिया में नहीं रहा सुनने के बाद करीब 12 लोगो ने आत्महतिया कर लिया । आप को बता दे कि जैक्सन के इतना फैन फोल्लोविंग थे कि लोग उनकी मौत का दुःख बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे, और वह सुसाइड करना जो कि 50 से भी ज्यादा लोग थे जो मरना चाहते थे । जैक्सन कि मौत से पहले उनके डॉक्टर उनके पास मौजूद ही थे जिसके वजह से उनके 12 डॉक्टर में एक को दोसी पाया गया और उसको जैक्सन कि मौत का जिम्मेदार ठहराया गया उसके बाद उसको सरकार के दवारा सजा दिया गया । जैक्सन के इस तरह से उनका 150 साल जीने का सपना टूट गया और वह केवल 50 साल ही जी पाए । जैक्सन को दिया जाता था लबटेस्टेड खाना हम लोग तो दोस्तों खाने में मखःखी भी बैठ जाये तो खान को फेकना न पढ़ जाये इसलिए खा लेते है उसी खाने को लेकिन जैक्सन पॉप किंग के लिए खाना बाकायदा लैब से टेस्ट करके ही दिया जाता था । आपको यह जान कर हैरानी भी होगा कि जैक्सन अपने समय के सबसे बड़े – बड़े नेता लोगो से मिलते थे और वह छोटे लोग से तो मिलते ही नहीं थे । जैक्सन के सपने जैसे भी हो दोस्तों मिटटी में इसलिए मिल गए क्योकि उन्होंने प्राकृतिक के खिलाफ अपने शरीर को ढलान शुरू का दिए थे ।

माइकल जैक्सन नाम नहीं ब्रांड थे :-

micheal jection record

माइकल जैक्सन ने बचपन से अपने सिंगिग करियर कि शुरुवात कर दिया था । जैक्सन ने बचपन से गाना शुरू कर दिया था जिसके वजह से वह बचपन से अपने गाना से पैसा कामना शुरू कर दिए थे । जैक्सन जब डांस में रूचि दिखाए तब उनसे पॉप सिंगिंग और डांस इतना सही था कि पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो गयी और लोगो ने पॉप सांग को बहुत पसंद तो किया साथ में माइकल जैक्सन को किंग ऑफ़ पॉप सिंगिंग का टायटल भी मिल गया और उनको पॉप किंग के नाम से भी लोग जानने लगे थे । जैक्सन सही में नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड थे क्योकि वह जहा भी अपना परफॉर्मेस करने जाते थे । वह लाखो कि संख्या में भीड़ लग जाया करती थी, और अपने देखा ही होगा कि उनके यूट्यूब और फेसबुक में उनकी कितनी फैन फोल्विंग बढ़ गया था कि कुछ ही समय में वह मिलियंस ऑफ़ फॉलोवर बढ़ा लिए थे ।

माइकल जैक्सन का सच्चाई से सामना :-  

जैक्सन ने जिस तरह का सपना रखा था और उन्होंने कहा था कि वह 150 साल जियेंगे जो कि बहुत ही गलत सपना और फैसल था । उनका यह प्रभु परमेश्वर को चुन्नावती देने से काम नहीं था कि मै 150 साल जियूँगा, यदि ऐसा होता तो दुनिया का सबसे आमिर इंसान बिल गेट्स भी कह सकता था कि वह 200 साल जिए गे । दोस्तों यह उनके अहकार से काम नहीं था कि मै इतने साल जीऊंगा, दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है दोस्तों जो अपने काल से बच जाये जो दुनिया में आया है वह जरूर जायेगा इस दुनिया से तो कभी भी हमें यह अहकार नहीं रखना चाहिए कि मै भगवन को चैलेंज कर रह हु कि मै कुछ नहीं कर सकता हु । ऐसा कभी भी नहीं होता है दोस्तों जो दुनिया में है वही सच है और सत्य ही ईश्वर है । उस ऊपर वाले भगवन के लेखा जोखा से कोई भी इंसान नहीं बच सकता है इसलिए हमें कभी भी अपने सफलता पर घमंड नहीं करना चाहिए और किसी भी चीज को काम नहीं समझना चाहिए । प्राकृतिक के नियम के विरुद्ध कभी भी हमें फैसला नहीं लेना चाहिए और न प्राकृतिक को चैलेंज करना चाहिए नहीं तो आपका भी हालत 150 साल तक जीने के वादे करने वाले माइकल जैक्सन के जैसा हो जायेगा जो कि 50 साल भी नहीं जी पाया और मौत को गले लगा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *