आप सभी को फिल्म देखना पसंद तो होगा, लेकिन क्या आप किसी भी फिल्म को अपने दिल में बिठाकर रख सकते है तो शायद इसका जवाब नहीं होगा । आज हम जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे है, उस फिल्म का नाम लकी भास्कर है, जिसके कहानी को जानने के बाद आपके दिल से एक अलग ही आवाज आने लग जाएगी ।
इंडियन वेब सीरीज में एकदम टॉप प्लेस नंबर वन पर बैठा हुआ है स्कैन एक ऐसा शो जिसको हमने किसी एक्टर के लिए नहीं देखा उसका कंटेंट भी असली हीरो था । हर्षद मेहता का नाम भी नहीं पता था किसी को और फिर सीरीज देखने के बाद जैसे मानो हर किसी ने हर्षद की जिंदगी में पीएचडी कर लिया हो रात तो रात हम लोग शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बन गए थे । आज आपको एक ऐसे इंसान की कहानी बताऊंगी जो अकेले अपने दम पर हर्षद मेहता को ब्लैकमेल कर सकता था । हर्षद ने लाइफ में खूब रिस्क किया और दबा के शेयर मार्केट से इश्क किया बट एंडिंग एकदम ट्रेजेडी निकली बट उससे भी चालाक है कोई जो आज तक पकड़ा नहीं गया कौन है ।
लकी भास्कर फिल्म के सच्चाई जिसको आपको जानना चाहिए :-
वह दूसरे इंडिया के सबसे अमीर आदमी को डरा दिया था हैरान हो जाओगे आप 1990 में इस बंदे का बैंक अकाउंट बैलेंस पूरे 100 करोड़ था भरोसा करोगे एक रात में 80 लख रुपए खर्च करने का पागलपन है । इस बंदे की ना वह भी टाइम में 30 साल पीछे और जिनके खर्च किया सुनके होश उड़ जाएंगे आपके एक ऐसी अंडररेटेड फिल्म की बात कर रही हूं । मैं जिस ने दिन से ढाई घंटे में वह काम कर दिया जिसको पूरा करने के लिए स्कैन को भी 10 लंबे एपिसोड लग गए थे । 100 करोड़ की कमाई करना जो आजकल बिग बजट मूवीस के लिए सपना बन गया है । वह साउथ इंडियन फिल्म दिवाली पर मजे मजे में क्रॉस कर दिया पैसा कमा लिया अब इज्जत की बड़ी सबसे बेस्ट चीज यह है, कि फिल्म देखने के लिए बाहर बिल्कुल नहीं जा रहा है, घर पर बैठकर आराम से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो वह भी हिंदी डबिंग के साथ कहानी भास्कर की है ।
जिसके नाम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लोगों से उधार मांगने का 100, 200, 500, 1000 10000 मैथ्स के नंबर खत्म हो जाएंगे उधर की गिनती नहीं और कमल की बात देखो यह भास्कर खुद एक बैंक में काम करता है । मतलब दिन के 24 में से 10 – 12 घंटे जिंदगी में इसके चारों तरफ से पैसा ही पैसा घूमता है, लेकिन ईमानदारी ऐसी की बहन की बहुत तिजोरी जिसमें पूरे शहर का पैसा जमा है, खुद उसकी चाबी भास्कर की पॉकेट में जमा रहती है, सबसे सेफ जगह है । वह फिर मुंबई के समुद्र में उतरता है ।
लकी भास्कर के पास इतना ज्यादा पैसा कहा से आया ?
एक पानी वाला जहाज जिसके अंदर मौजूद है, तीन लग्जरी गाड़ियां जिनको खरीदना शहर के सबसे अमीर आदमी का भी सपना रहा होगा, लेकिन यह तीनों गाड़ियां पता है किस नाम की वजह से इस शहर में उतारी गई है । गैस करना चाहोगे, लकी भास्कर मतलब वह इंसान जिसे टूटा फूटा स्कूटर खुद शहर के किसी गुंडे के पास गिरवी पड़ा है । जिससे मिलने वाले पैसों से उसका बेटा स्कूल की फीस भर रहा है । वह भास्कर जिम्मेदार है उन गाड़ियों को मुंबई लाने के लिए जिनकी कीमत 30 साल पहले भी करोड़ों में रही होगी कुछ फिट नहीं बैठना ध्यान से सुना नहीं अपने लकी भास्कर लकी इसीलिए, क्योंकि वह हर्षद मेहता जिससे एक सेकंड बात करने के लिए मिनिस्टर से लेकर एक्टर सब कुछ दाव पर लगा सकते थे वह खुद तड़प रहा था ।
लकी भास्कर फिल्म में हीरो के घर सीबीआई क्यो आया ?
इस भास्कर से कुछ सेकंड बात करने के लिए शहर का सबसे अमीर आदमी लाइन पर था और बात करने फोन काट दिया सिर्फ इतना सुनकर चुकाने की जरूरत नहीं है ₹6000 महीना सैलरी लेकिन बैंक बैलेंस इतना की गिनती करने के लिए सीबीआई बुलाना पड़ता है, मैं ऑलरेडी बता चुकी हूं 100 करोड़ मजा आ रहा है ना सुनने में इंटरेस्टिंग कॉन्सेप्ट लग रहा है ना और उससे भी मजेदार और दिमाग लगाने स्कैन जैसा फील हो रहा है । बटप्रॉमिस से अलग है डिफरेंट है कंपेयर नहीं करूंगी बट जिसको वह अच्छा लगा यह फिल्म में मस्त लगेगी सच बोलो मुझे पता भी नहीं चला ढाई घंटे कब निकल गए इतनी फास्ट चलती है ना यह बहुत सारी चीज होती रहती है । एक सेकंड भी एक्स्ट्रा या फालतू नहीं लगेगा डॉकर सम्मान सिर्फ यह नाम ही काफी है, बिना किसी शक उसे फिल्म को एंड तक देखने के लिए डिस्पोजल पर लिखा होता है पक्की बात है । डिसएप्वाइंट कभी नहीं होगी फिल्म में 100 करोड़ स्कैन हर्षद मेहता इतने बड़े-बड़े शब्द आ रहे हैं फिर भी सब कुछ रियल नेचुरल फूल होता है, सिर्फ दुलकर की एक्टिंग की वजह से फिल्म सिलेक्शन के लिए इस बंदे को अलग से अवार्ड मिलना चाहिए । सीताराम जैसा मास्टर पीस रोमांस और अब लगी भास्कर जैसा और तक चलने वाला खेल सस्पेंस मुझे नहीं लगता किसी को थिएटर जाने की जरूरत है । जब इस लेवल का सिनेमा खुद घर पर चलकर ओट पर आपके पास आ रहा है, सिर्फ ढाई घंटे में सब्सक्रिप्शन का पैसा वसूल हिंदी डबिंग एकदम कमल की है, मतलब इमोशंस बिल्कुल रियल फील करोगे डायलॉग में डब जैसा क्वालिटी नहीं आएगा ।
लकी भास्कर फिल्म की पूरी कहानी क्या है ?
आज अलग से शूट किया उसको बस एक चीज जिसकी मुझे कमी लगी अगर स्कैन जैसा कोई स्ट्रांग विलन इस फिल्म में भी होता है, ना तो भास्कर की लाइफ पूरे फाइव स्टार वाला सिनेमा एक्सपीरियंस बन जाती मुझे पता है । आप लोग एक्साइटेड हो उनकी एंडिंग देखने के लिए और मैं ज्यादा देर आपको रोकना नहीं चाहती हूं । नेटफ्लिक्स पर लकी भास्कर ढूंढो स्पेलिंग चेक कर लेना अगर इस वीडियो के बाद फोन देखते हो और आपको अच्छी लगती है तो मैं एक मलयालम संस्कृत में इन दोनों का पोस्ट भी डाला है, जरूर चेक कर लेना 2024 का बेस्ट सिनेमा है ।
आप सभी ने इस फिल्म को पूरा तो देखा ही होगा, यदि आप सभी ने इस फिल्म को नहीं देखा है तो अपने पास के सिनिमा घर में जाकर जरूर से देखे । जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि, जो हर्षद मेहता के कहानी है । उससे मिलता जुलता है, लकी भास्कर कि कहानी पर हमको इसके कहानी से यह चीज सीखने को मिलता है कि कभी भी झूठ का सहारा ज्यादा समय तक नहीं लेना चाहिए, क्योकि झूठ के ज़िन्दगी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है । आप सभी को इस फिल्म को देखने के बाद पता चल जायेगा कि ईमानदारी के ज़िन्दगी से कुछ भी हमको नहीं मिल सकता है, जब तक हम अपने ज़िन्दगी में बेईमानी और फ्रॉड काम नहीं सिखाते है । तब तक लोग सिर्फ अच्छे लोगो का फायदा उठाते है । लकी भास्कर फिल्म को देखने के बाद आप सभी को पता चलेगा, इसलिए आप सभी से मेरी गुजारिश है, कि आप कोई फिल्म देखे या फिर नहीं देखे लेकिन आप इस फिल्म को देखना बहुत कुछ सिखने को आप सभी को मिलेगा, जो आपके ज़िन्दगी में बहुत काम आएगा ।।