price of 1 gram gold

भारत ने 100 टन सोना लाया वापस ब्रिटेन से कैसे जानिये

भारत देश ने वापस लाया अपना सोना 100 टन वैसे जिसको आरबीआई बैंक के ज़रिये लाया गया है, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको ज़रूर बताएंगे :-

नमस्कार दोस्तों, भारत के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है भारत के दोस्तों हिंदी म्यूजिक में आपका स्वागत है दोस्तों भारत के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है भारत के अर्थतंत्र को लेकर के बल्कि अर्थतंत्र से ज्यादा कहना कि भारत को अपनी सुरक्षा पर कॉन्फिडेंस है इससे रिलेटेड न्यूज़ खबर यह है कि भारत का गरीब 400 400 से लेकर 500 तक सोना बाहर विदेश की बैंकों में जमा हुआ और सिर्फ इसलिए जमा किया है भारत में ताकि वह सुरक्षित रहे और सोच उसको हम दूसरी बैंकों में हमने रखा हुआ है ताकि उसे सुरक्षित और उसके लिए हम पेमेंट करते हैं दोस्तों क्या हमारे पास यह कैपेबिलिटी नहीं है कि हम उसे सोने को अपने देश में रखें अपने बैंकों के अंदर रखें और उसको हम सुरक्षा प्रोवाइड करें हम क्यों किसी और देश में सोना रखते हैं और उसका उसके लिए उसको चार्ज हम पे करते हैं जबकि यह बहुत गलत चीज है अभी दोस्तों क्या हुआ रसिया नबी अपना गोल्ड सुरक्षित किसी दूसरे बैंकों के लिए रखा था लेकिन जैसे रसिया ने यूक्रेन के ऊपर अटैक किया उसको बदले में क्या मिला बदले में उसको यह मिला कि उसका जो भी गोल्ड वगैरह था वह सारा जप्त कर लिया गया अब वह रसिया को बोल रही नहीं गया दोस्तों अगर ऐसा कुछ कभी ऐसा हो कि भारत पीओके पर सोचिए हमला कर दे पियोगे हम वापस अपना ले लेतो यह जो बाहर के देश है इनके पास हमारा गोल्ड है तो कभी भी रोक लगा सकते हैं तो हम अगर हम रोक लगा देंगे तो हमारा तो नुकसान हो जाएगा ना हम सुरक्षित रखने के लिए पैसे दे रहे हैं पता लगाओ हमारे पास चेंज ही नहीं रह गई तो दोस्तों यह भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि हंड्रेड तन गोल्ड 100 टन सोना भारत इंडिया लेकर आ रहा है विदेश से ब्रिटेन से यूके से अब दोस्तों यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि यह दिखाता है भारत को अपने ऊपर ही कॉन्फिडेंस है कि अब हमें किसी और की सुरक्षा की जरूरत नहीं है हम खुद अपने आप सुरक्षित रख सकते हैं अपने गोल्ड को यह दोस्तों बहुत बड़ी चीज है अब यह जो गोल्ड रखा हुआ है यह समझ लीजिए कि इंग्लैंड की एक बैंक है बैंक ऑफ़ इंग्लैंड मोस्टली गोल्ड वहीं पर जमा हुआ है वहीं पर रखा गया वह हालांकि बहुत ही सेफ है वहां पर कई बार चोरी करने की कोशिश तो कर ही गई है क्योंकि वहां बहुत से देश का गोल्ड रखा हुआ लेकिन उसमें किसी को सफलता मिली नहीं है लेकिन दोस्तों उसके लिए हम पेमेंट कर रहे हैं और इससे कहीं ना कहीं हमें अपने ऊपर ही कॉन्फिडेंस नहीं होता है ।

gold rate reduce

क्या वह अपनी चीजों को सुरक्षित नहीं रख सकते एक तरफ तो हम कहते हैं हम हमने अपनी बॉर्डर को सुरक्षित कर लिया है दूसरे देश में कोई भी हमारे बॉर्डर की तरफ आंख उठाकर नहीं दे सकता है और दूसरी तरफ हम यह बोल रहा है कि अपना सोना नहीं सुरक्षित कांट्रेक्शन है कहीं ना कहीं फिजिकल गोल्ड हमें रखना होगा अपना खुद इतना कॉन्फिडेंस होना चाहिए हम उसकी सुरक्षा दे सकते हैं अभी सोचिए दोस्तों हमने सिर्फ 100 टन सोने की बात करिए अभी तो 350 तान के आसपास सोना भी और भी है जो अभी बाहर है अभी वह हमें लाना है अपने दोस्तों कब तक आता है अब यह तो देखने की बात है लेकिन भारत को यह उम्मीद करनी चाहिए भारतवासियों को क्यों बहुत ही जल्द बाहर आता जाए क्योंकि जब वह भारत आएगा तभी हम कुछ खर्च अपने बचा पाएंगे जो हम अभी दूसरी बैंकों को पे करते हैं और उससे हमें भी दिखा पाएंगे अपनी एक पावर भी दिखा पाएंगे दूसरे देशों को की वेयर कैपेबल टू सीकर और गोल्ड इन अवर कंट्री यह दोस्तों बहुत ही बड़ी चीज है ताकि दूसरों को भी देखेंगे कि हां इंडिया के पास वह कैपेबिलिटी है वह अपनी चीजों की सुरक्षा दे सकता है चाहे वह बॉर्डर हो या गोल्ड हो या उसकी हमने कई बार साबित किया है कि हम अपने सिटीजन को जो किसी भी देश में फंसे होते हैं उनको छुड़ाकर लाते हैंएग्जांपल के लिए यूक्रेन में हमारे कुछ छात्र फस गए थे उनको हम लेकर आए कतर ने हमारे 8 नवी के जवानों को सजा दे दी थी फांसी की हम उनको बचा ले तो दोस्तों यह भारत के सॉफ्टवेयर दिखता है मिलिट्री में भी हम अच्छे हैं हम दिखाते हैं कि देखो चीन हमारे बॉर्डर पर नहीं आ पा रहा है उधर पाकिस्तान को भी हम रोकते हैं ।

real gold price

दोस्तों आज के समय में जो हम सोने चांदी का उपयोग कर रहे हैं उसकी कीमत भविष्य में भी और बढ़ाने वाली है और हमारे देश के धन संपत्ति को बाहर विदेशों में रखा जा रहा है क्या यह अच्छी बात है यदि कुछ भी हालत बिगड़ते हैं विदेशों से या फिर हमारे संबंध बिगड़ने हैं तो इससे हमारे द्वारा रखे गए सोने चांदी को हमें वापस नहीं किया जाएगा बैंकों के द्वारा जिसके वजह से क्या हमें इतनी ज्यादा पैसे को भारत से बाहर रखना चाहिए और विदेशों में इसलिए रखा गया क्योंकि वहां की सिक्योरिटी एकदम से टाइट है लेकिन लेकिन क्या आपको पता है कि कभी भी किसी भी वक्त कहीं पर भी चोरी हो सकता है कोई नहीं जान सकता है कि कब कौन सा चीज कहां पास चोरी हो जाए इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा इतनी ज्यादा पैसों के लिए कोई नहीं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमें क्या अपने देश के बाहर में इन सब चीजों को रखना चाहिए यदि कुछ भी मामले में यदि हमारे देश दूसरे देशों से लड़ाई करता है तो हमें सोने को वापस लाने के लिए भी हमारे पास वक्त नहीं बच जाएगा और ना ही पैसे बच जाएंगे जिसके वजह से जो हमारी संपत्ति है वह किसी और की हो जाएगी लोगों को जब तक हमारे देश के कानून और सिक्योरिटी पर भरोसा नहीं होगा तब तक ऐसे ही हम दूसरे देशों को टैक्स से पटाते रहेंगे और अधिक महंगी के शिकार होते रहेंगे हम लोग क्योंकि यदि हमारे देश का सोना कहीं और पर है तो जरूरी नहीं है कि सोना वहीं पर होगा वह लोग उसको इन्वेस्ट करके या फिर उसके पैसे का उपयोग करके कुछ ना कुछ कारोबार बिजनेस कर रहे होंगे जिनसे उनकी तो तरक्की होगी लेकिन हमारे देश की क्या तरक्की होगी और उल्टा हम उन लोगों को टैक्स दे रहे हैं जिसके वजह से हमारा देश गरीब होता जा रहा है जिसके लिए के लिए हमारे दोस्त देश के ही लोग जिम्मेदार हैं ।

आप सभी को पता होगा ही कि यदि आप पर आपके घर वाले ही भरोषा नहीं करते है तो आप कैसे उम्मीद कर सकते है कि आप पर कोई और बहार का इंसान भरोषा कर सकता है । उसी तरह से यदि आप लोग भारत देश के बैंको पर भरोषा नहीं करोगे तो आपको तो किसी और के ऊपर में डिपेंड रहना ही पड़ेगा और फिर आप बोलेगे कि विदेशो ने आपके पैसे को खा लिया है, जो कि बिलकुल भी गलत होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *