Hero Splendor Plus XTEC बाइक नहीं बल्कि फुल डिजिटल फीचर्स वाला बाइक है । आज हम जानते है कि स्प्लेंडर प्लस XTEC बाइक, जो Rs.73,911 के कीमत में देखने को मिल जाता है । इस बाइक के अनोखे फीचर्स देखने को मिलेंगे । आपको इस बाइक में एंडिगेटर्स से लेकर इंजन तक सब कुछ पूरी तरह से डिजिटल देखने को मिलेगा । आप जब इस बाइक को खरीदेंगे तो आपको कभी भी ऐसा नहीं लगेगा कि इस बाइक में कुछ कमी रह गया है । चलिए आज हम जानते है इस बाइक के बारे में शुरू से लेकर अंत तक कि जानकारिया :-
Hero Splendor Plus XTEC – स्पेसिफिकेशन इनफार्मेशन :-
Hero Splendor Plus XTEC – बाइक ओवरआल जानकारियाँ –
- माइलेज – इस बाइक में 83.2Kmpl का माइलेज देखने को मिलता है । आप इस बाइक में कितना भी घुमले आपको कभी भी पेट्रोल की ख़त्म होने का कोई टेंशन नहीं रखेगा । यह बाइक माइलेज देने के लिए ही बनाया गया है ऐसा लगता है । आप सभी को इस बाइक में बहुत ही कम्फटेबल मिलता है आप जितना चाहे इस बाइक को चलाये आपको पेट्रोल की कीमत बढ़ने का कोई भी टेंशन नहीं रखेगा और आप को जितना इस बाइक के माइलेज में माज़ा आएगा उतना ही इसको चलने में भी मज़्ज़ा आएगा ।
- इंजन और मोटर्स – इस बाइक में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC 97.2cc इंजन दिया जाता है । जो कि एयर कूल्ड होने के वजह से जल्दी गर्म नहीं होता है, आपको इसमें कभी इंजन के लिए सोचना नहीं पड़ेगा यह इंजन बहुत समय तक चलेगा और यह जल्दी खरब नहीं होगा किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम भी नहीं आएगा । इसके क्लच मल्टिप्लेट वेट प्रकार, गियर बॉक्स – 4 स्पीड कांस्टेंट मेश, बोर – 50mm, स्ट्रोक – 49.5mm उत्सर्जन प्रकार – bs6-2.0 इंजन और मोटर्स मिलता है ।
- ब्रेक और टायर्स – इस बाइक के ब्रेक को देखे तो आगे का ब्रेक ड्रम और पीछे का ब्रेक ड्रम मिलता है । हमें आगे आगे का ब्रेक और पीछे का ब्रेक दोनों ड्रम देखने को मिलता है, अगर हम आगे वाले ब्रेक का व्यास 130mm और पीछे वाले ब्रेक का व्यास 130mm दोनों ब्रेक का व्यास बराबर मिलता है । इस बाइक के टायर के आकर को देखे तो आगे का 80/100-18 और पीछे का 80/100-18 दोनों बराबर देखने को मिलता है, इसके टायर ट्यूबलेस मिलता है ।
- सस्पेंशन और पहिया – इस बाइक के आगे का सस्पेंशन टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स मिलता है और पीछे का सस्पेंशन स्विंगआर्म विथ 5- स्टेप अडजस्टेबले हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स दिया जाता है । इसके बहिये का आकर आगे का पहिया 457.2mm, और पीछे का पहिया 457.2mm, मिलता है, इसके पहिये अलॉय प्रकार के आते है ।
- ईंधन क्षमता और कैपसिटी – इस बाइक में 9.8L ईंधन रखने का क्षमता दिया जाता है । इसके कैपसिटी, ऊंचाई – 1052mm, लम्बाई – 2000mm, चौड़ाई – 720mm, सैंडल हाइलाइट – 785mm, ग्राऊंड क्लीयरेंस – 165mm, व्हीलबेस – 1236mm, करब का वजन दिया जाता है । जो इस बाइक के ईंधन क्षमता और कैपसिटी देखने को मिलता है ।
- टॉर्क और सिलेंडर – इस बाइक के टॉर्क 8.05 Nm @ 6000 RPM और 1 सिलेडर, 2 प्रति वाल्व सिलेडर तथा इसके अलावा ईंधन आपूर्ति के लिए ईंधन इंजेक्शन दिया जाता है । इस बाइक के एक सिलेंडर होने के वजह से टॉर्क और सिलेडर नॉर्मल तरीके से काम करते है ।
- बॉडी टाइप – इस बाइक के बॉडी कम्यूटर बाइक्स टाइप के आते है । इस बाइक के बॉडी हमको सिंपल लुक के देखने को मिल जाते है जो की भले ही स्ट्यालिश लुक में नहीं हो लेकिन यह बाइक फैमली वालो के लिए अच्छा होता है और इसका बॉडी तो पूरी तरह से परफेक्ट होता है ।
Hero Splendor Plus XTEC – बाइक के फीचर्स और सुरक्षा :-
- मीटर के प्रकार – रफ़्तार मीटर, ओडोमीटर और साधन कंसोल तथा यात्रा दुरी मापने वाला डिजिटल देखने को मिलता है । इसके अलावा हमको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन मिलता है और इसके अलवा USB पोर्ट मिलता है जिससे हम अपने फ़ोन को चार्जिंग कर सकते है । आप को इस बाइक में बहुत से फीचर्स मिलते है जिनसे आप को बाइक चलाने में सुविधा होती है । आप इसके डिजिटल फीचर को देख कर चौक जाएंगे ।
- बॉडी और सीट – इसके सीट के प्रकार एकल मिलते है जो की यात्रा में बहुत आरामदायक है । यदि आप लम्बी दुरी तक अपने परिवार के साथ जाना चाहते है तो यह बाइक के सीट बहुत बढ़िया है । आप को कभी भी दुरी में सफर करने में किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम नहीं होगा । इसका बॉडी स्पोर्ट लुक का नहीं आता है यह सिम्प्ल स्ट्यालिश लुक के साथ आता है, जो कि दिखने में 3D टाइप दिखता है पर यह कम्यूटर टाइप बॉडी है ।
- अतरिक्त विशेषता :- इस बाइक के वैरियंट को देखे तो, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ हाई बीम इंडिकेटर, न्यूट्रल इंडिकेटर, मीटर इल्लुमिनाशन, क्ससेंस एफई टेक्नोलॉजी, रियल टाइम माइलेज और इंडिगेटर दिया जाता है जो कि डिजिटल फीचर देखने को मिलता है । इस बाइक में वैसे तो बहुत से फीचर्स देखने को मिलते है जो कि बहुत ज्यादा काम के होते है, आप यदि स्प्लेंडर के इस मोडल को लगे तो आपको यह फीचर्स देखने को मिलेगा ।
Hero Splendor Plus XTEC – बाइक की कीमत :-
- Hero Splendor Plus XTEC – एक्स शो रूम कीमत – Rs. 79,911 – ऑन रोड कीमत – Rs. 96,400 रुपये
Hero Splendor Plus XTEC- बाइक के बारे में अन्य जानकारी :-
इस बाइक के बारे में आप को हमने लगभग सभी जानकारी दे दिया है । आपको कभी भी फिर से अब किसी और जगह से इस बाइक के बारे में जानकारी लेने की जरुरत नहीं पड़ेगा ऐसा हमको लगता है । आप हीरो के पहले भी आप बाइक को यूज़ किये होंगे तो आपको पता होगा की इस कंपनी के बाइक्स कितने मजबूत और माइलेज वाले होते है । हीरो के बाइक के अभी कीमत तो एक लाख रूपए को छूने को आ गयी है, लेकिन पहले से ऐसा नहीं था, इसके बाइक पहले बहुत सस्ते में आते थे । आज लेकिन इस बाइक कीमत हमको आशमान छूते हुए देखने को मिलता है, यदि आप अपने घर में परिवार वालो के लिए बाइक लेना चहते है तो यह बाइक किसी भी तरीके से आपके लिए घाटे का सौदा नहीं होगा ।
हीरो बाइक्स के तरफ से आने वाली यह बाइक हमको पूरी तरह से डिजिटल देखने को मिलता है । इस बाइक के बारे में लोगो का क्या कहना है चलिए जानते है आप सभी को इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो जान लिया है । अब चलिए जानते है इस बाइक के बारे में लोगो का क्या कहना है, जब हमने लोगो से पूछा तो लोगो ने बताया की यह बाइक अपने घर के काम के लिए भी अच्छा है, जैसे – सब्जी लाना, सामान लाना, बाजार जाना इसके अलवा यदि आप कही घूमने भी जाना चहते हो अपने गलफ्रैंड के साथ उसके लिए भी बहुत बढ़िया है यह बाइक सभी तरह से अच्छा है आप चाहे इसको जैसे देखे किसी भी तरीके से यह काम नहीं है । यह बाइक के बारे में आप ने बहुत कुछ जान लिया, लेकिन आप हमारे खुद के अनुभवों को देखेंगे इस बाइक के लिए तो हम सिर्फ एक ही बात बोलेगे अति उत्तम है, यह बाइक लोगो के लिए हमने खुद जब इस बाइक को लिया था तो क्या बतये हम आपको इस बाइक के बारे में यह बाइक दिल से पसंद आ गया था मुझे आप अपने इक्षा को देख कर बाइक ले सकते है ।