Bajaj Pulsar NS125 बाइक बजाज कंपनी के द्वारा बनाया गया बाइक है । एनएस 125CC बाइक बहेतरीन लुक के साथ आनी वाली बाइक है, जिसको आप भी लेना चाहोगे । यह बाइक बजाज के द्वारा मोस्ट सेलिंग बाइक है, जो बहुत ही शानदार है । आप सभी को पता ही होगा कि आज कल के युवा पीढ़ी बाइक और मोबाइल को लेकर कितना आगे बढ़ चुका है । आज हर घर में बाइक और मोबाइल चने, मुर्रे के जैसा हो गया है, आज कल छोटा से छोटा बच्चा घर में बाइक और मोबाइल लेने को आपने माता – पिता को कहता है ।
Bajaj Pulsar NS125 – स्पेसिफिकेशन इनफार्मेशन :-
Bajaj Pulsar NS125 – ओवरआल जानकारी :-
- माइलेज – Bajaj Pulsar NS125 : यह बाइक 64.75Kmpl का माइलेज रोड पर देती है । बजाज पल्सर NS125 बाइक नहीं बल्कि लोगो के लिए किसी शौक से काम नहीं है । क्योकि यह बाइक अपने सुपर लुक और दमदार मिलेंगे के लिए जाना जाता है । इस बाइक को लेने के गजब के फायदे है, पहली तो यह की यह बाइक बजाज पल्सर NS125cc में एयर कूल्ड 124.50cc का इंजन हमको देखने को मिलता जो कि 11.99PS @ 8500rpm से ज्यादा का पॉवर देता है, दूसरी यह बाइक 1 lakh रुपये तक एक्सशोरूम प्राइस में मिल जाता है ।
- इंजन और मोटर्स – इस बाइक के मोटर्स में 4-Stroke, SOHC 4-Valve, Air Cooled, BSVI1 Compliant1 DTS-i Ei Engine देखने को मिलता है । इसके इंजन में 124.45cc का विस्थापन या फिर 125cc इतने का इंजन यूज़ किया गया है । हमें लगता है कि 125cc है, पर दोस्तों हमको जितना कक बताया जाता है उससे कुछ पॉइंट काम दिया जाता है । इसको आप ऐसे समझो कि यदि हम राशन लेने जाते है तो उसमे बताया जाता है कि यह 100kg है पर लेकिन उससे कुछ काम हमको 2-3 किलो दिया जाता है परन्तु हमें पैकेजिंग में फुल किलो और प्राइस को बताया जाता है । अब आप समझ गए होंगे कि ठीक इसी प्रकार हमें इसके इंजन में बताया तो जाता है कि 125cc है पर हमें इससे कुछ काम दिया जाता है । इसके उत्सर्जन के bs6-2.0 प्रकार और इसमें 5 सपीड कांस्टेंट मेश गेयर बॉक्स दिया गया है । जिसको हम स्पीड के हिसाब से लगा सकते है ।
- ब्रेक और टायर्स – हमें इसके आगे का ब्रेक डिस्क और पीछे का ब्रेक ड्राम मिलता है और इसका व्यास आगे वाला ब्रेक 240mm और पीछे वाले ब्रेक का 130mm मिलता है । इसके ब्रेकिंग सिस्टम कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम और इसके टायर्स की बात करे तो आगे का साइज 80/100-17 और इसके पीछे के टायर का साइज 100/90-17 मिलता है । इसके बाद हमें इसके टायर टूयबलेस दिया जाता है जो की बहुत अच्छा है इस बाइक में क्योकि हमारे बाइक का टायर यदि पंचर होता है तो हमको बाइक को रेगना नहीं पढ़ेगा और हम इस बाइक को पंचर होते हुए भी सरवसिंग सेंटर तक हम चलते हुए इसको लेकर जा सकते है, यह बहुत अच्छा दिया गया है । इस बाइक के टायर्स टूयबलेस मिल जाता है ।
- सस्पेंशन और पहिया – इस बाइक के अगर सस्पेंशन की बात करे तो इसके आगे का सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और पीछे का सस्पेंशन मोनो शॉक्स मिलता है । बजाज पल्सर NS125 के पहियों के अलॉय प्रकार मिलता है और इसके पहिये के साइज की बात करे तो जो इसके आगे के पहिया – 431.8mm, पीछे के पहिये – 431.8mm आदि आकार के दोनों पहिये मिलते है । इसके फ्रेम पेरिमीटर फ्रेम मिलता है जिसको बजाज के NS125cc बाइक में दिया जाता है ।
- ईंधन क्षमता और कैपेसिटी – हम इस बाइक में 12L तक ईंधन रख सकते है, इसके ईंधन क्षमता 12L है । इसके उचाई – 1078mm और चौड़ाई – 810mm, लंबाई – 2012mm, सैडल हाइट – 805mm, ग्राउंड क्लीयरेंस – 179mm, व्हीलबेस – 1353mm, इसके कर्ब वजन – 144kg दिया जाता है । इसका ईंधन आपूर्ति ईंधन इंजेक्शन से किया जाता है ।
- टॉर्क और सिलेंडर – यह बाइक बजाज पल्सर NS125cc 11Nm @ 7000 rpm के टोर्क जनरेट करती है । इस बाइक में सिंगल सिलेंडर दिया जाता है जो बहुत अच्छा है और इसके वाल्व प्रति सिलेंडर 4 मिलता है, इसके अलावा यह दो तरीके से स्टार्ट हो जाता है, इसको किक और सेल्फ स्टार्ट कर सकते है ।
- बॉडी टाइप – इसके बॉडी स्पोर्ट बाइक्स के टाइप है । इस बाइक के दिखने में लुक्स किसी भी बाइक्स से काम नहीं है, यह बाइक सुपर स्पोर्ट्स बाइक के जैसा दिखती है । इस बाइक में सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाइक के लुक को देख कर कोई भी नहीं कहेगा कि इस बाइक का माइलेज 60+ है । इसके अलावा इस बाइक बॉडी का क्या कहना है यह तो पूरा स्पोर्ट्स बाइक लगता है ।
Bajaj Pulsar NS125 – बाइक के फीचर्स और सुरक्षा :-
- मीटर के प्रकार – इस बाइक में रफ़्तार मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर और दुरी मापने हेतु सफर यंत्र दिया जाता है जो कि पूरा डिजिटल होता है । इसके रफ्तारमीटर और ओडोमीटर डिजिटल देखने को मिलता है वही पर जबकि टैकोमीटर एनालॉग दिया जाता है । बजाज पल्सर का साधनकंसोल डिजिटल और एनालॉग देखा जाता है, इस बाइक में यह सब फीचर मीटर में दिया जाता है, बजाज कंपनी के द्वारा बनाया जाता है ।
- बॉडी और सीट – इस बाइक के सीट स्प्लिट प्रकार के देखने को मिलता है । इस बाइक में यात्रा के दौरान पैरो को आराम रहता है यदि आप लम्बी दूर तक भी यात्रा करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगा । यह बाइक लोग टूर के लिए पूरा आरामदायक बनाया गया है ।
- अतरिक्त विशेषता :- यह बाइक पूरी तरह से टेस्ट करके फुल सेफ्टी के साथ चलने वालो के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ।
Bajaj Pulsar NS125 – बाइक के कीमत :-
- Bajaj Pulsar NS125 – एक्स शो रूम कीमत – Rs.1,00,422 रुपये
- Bajaj Pulsar NS125 – ऑन रोड कीमत लगभग – Rs.1,15,138 रुपये
Bajaj Pulsar NS125 – बाइक के बारे में अन्य जानकारी :-
यह बाइक सुपर लुक के साथ बहुत ही काम कीमत में हमको देखने को मिलता है । यह बाइक के सबसे अच्छी बात यह है कि हमें इसमें बहुत ज्यादा माइलेज देखने को मिलता है, जो बाइक के स्पोर्टी लुक और इंजन के तुलना में बहुत अच्छा है । यदि इस बाइक के माइलेज में कुछ कमी भी होता तब भी लोगो को फर्क नहीं पढ़ता, क्योकि आज कल मार्केट में ऐसे बाइक देखने को मिलते है जो कि 5-10kmpl का माइलेज भी देते है । उनके जगह में यह बाइक कही बेहतरीन है । यह बाइक शहर में 64.75kmpl और हाइवे में 56.46kmpl का मिलेंगे देता है, इसके साथ यह बाइक 7.81s में 30-70 किलोमीटर प्रति घंटा, 10.53s में 40-80 किलोमीटर प्रति घंटा, 80-0 किलोमीटर/घंटा 39.68m लगभग स्पीड पकड़ लेता है । इस बाइक में हेडलाइट हैलोजन और पीछे का LED दिया गया है ।
यदि आप स्पोर्ट बाइक लेना चहते है, वह भी काम पैसो में तो आप इसको ले सकते है । आपको कभी भी ऐसा नहीं सोचना पढ़ेगा कि क्या मैंने इस बाइक को लेकर कोई गलती कर दिया है । आज कल कि दुनिया में नई जरनरेशन के बच्चो को आप लोगो ने देखा ही है कि कैसे वह स्पोर्ट लुक के बाइक को लेने के लिए उतावले होते जा रहे है । यदि आप का भी सपना है कि आप कोई बाइक ले वो भी काम दाम में अच्छा दिखने वाला तो आप इस बाइक को ले सकते है, आपको यह बेहतरीन फीचर्स के साथ काम प्राइस में मिलेगा ।